चाईबासा: झारखंड में अपनी पार्टी की करारी हार के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि हम चुनाव हारे हैं पर मैदान नहीं हारे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता हिम्मत न हारें, पार्टी कार्य योजना बनाकर मैदान में उतरेगी और फिर सत्ता पर काबिज होगी.
'पार्टी की ओर से कई कार्यक्रम तय किए जाएंगे'
लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 1996 से 1999 के दौर को भी याद करना होगा, जब वह 3 बार प्रधानमंत्री बने और 2004 में पार्टी को सत्ता से बाहर होना पड़ा. इसलिए हार और जीत चुनाव का एक अभिन्न अंग है. लक्ष्मण गिलुवा ने दावा करते हुए यह भी कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी की ओर से कई कार्यक्रम तय किए जाएंगे, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी फिर सत्ता पर काबिज होगी.
ये भी पढ़ें- बच्चों में हुनर के लिए शिक्षकों को किया जा रहा प्रशिक्षित, फरवरी में होगा राज्यस्तरीय स्किल कंपटीशन
बीजेपी सत्ता में फिर आएगी
उन्होंने कहा कि राजनीति के लंबे सफर में उतार और चढ़ाव लगा रहता है और सत्ता का खेल चलता ही रहता है. गिलुवा ने कहा कि यह भी सच है कि पूरे देश में सबसे ज्यादा कार्यकर्ता अगर किसी पार्टी के हैं, तो वह भारतीय जनता पार्टी के हैं. सत्ता से बाहर होने के बाद कार्यकर्ता मायूस तो होते ही हैं, लेकिन बीजेपी फिर आएगी.