चाईबासा: जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के बीस खोली निवासी कांवरिया बबलू गोप बाबा महादेवशाल में जलाभिषेक करने जाने के दौरान पुल से नीचे गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई. कहा जा रहा है कि वे पोसैता और डेरुवा रेलवे स्टेशन के बीच रेल पुलिया जीएम नाला को पार रहे थे इसी दौरान हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें: ग्वालियर पहुंचे 6 मृतक कावड़ियों के शव, परिजनों ने हाईवे पर किया चक्का जाम, की आर्थिक मदद की मांग
जानकारी के अनुसार शनिवार को बबलू अपने साथियों के साथ गोइलकेरा स्थित बाबा महादेवशाल मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए कांवर लेकर जे रहे थे. इसी दौरान रविवार सुबह 9 बजे जब बबलू गोप हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग के पोसैता और डेरुवा रेलवे स्टेशन के बीच रेल पुलिया जीएम नाला पार कर रहे थे. तभी अचानक चक्कर आ जाने से वे पुल से नीचे गिर गए. इस हादसे में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद गोइलकेरा पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.