ETV Bharat / city

15 किलो का IED बम बरामद, नक्सलियों ने जंगल में किया था प्लांट - चाईबासा से नक्सलियों का आईईडी बम बरामद

चाईबासा के दीघा और चूरूबेड़ा बीहड़ जंगल के बीच सीआरपीएफ ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया. बता दें कि इस सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने 15 किलो का आईईडी बम बरामद किया. फिलहाल बम को डिफ्यूज कर दिया गया है.

IED bomb recovered in chaibasa, Naxalites IED bomb recovered in chaibasa, news of jharkhand naxal, चाईबासा में आईईडी बम बरामद, चाईबासा से नक्सलियों का आईईडी बम बरामद, झारखंड नक्सल की खबरें
बरामद बम
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 10:33 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सलियों के गढ़ रहे दीघा और चूरूबेड़ा बीहड़ जंगल के बीच सीआरपीएफ ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया. इस दौरान 15 किलो का आईईडी बम बरामद किया गया है.

जानकारी देते एसपी इंद्रजीत महथा

बम को डिफ्यूज किया गया

बता दें कि नक्सली पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से सारंडा के दीघा से चूरूबेड़ा जाने वाले मार्ग पर 15 किलो का केन बम लगाया था. लेकिन सीआरपीएफ जवानों की सूज भुज के कारण नक्सलियों के लगाए गए केन बम को बरामद कर लिया गया. वहीं, केन बम की बरामदगी की सूचना अपने वरीय पदाधिकारी जवानों ने दी. जिसके बाद वरीय पदाधिकारियों के दिशा-निर्देश पर सीआरपीएफ की बीडीडीएस की टीम ने बम को डिफ्यूज कर दिया.

ये भी पढ़ें- रोशन होरो की पत्नी को 10 लाख रुपए और मिलेगी नौकरी, कई योजनाओं का भी मिलेगा लाभ

माओवादी के जोनल कमांडर अनमोल दा के दस्ते ने लगाया था बम
इस संबंध में एसपी इंद्रजीत महथा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र के दीघा के जंगलों में सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान 15 किलो की आईडी केन बम बरामद किया. उन्होंने बताया कि भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर अनमोल दा के दस्ते ने सीआरपीएफ जवानों को उड़ाने के लिए आईईडी बम लगाया था. जिसे सीआरपीएफ बीडीडीएस टीम ने डिफ्यूज कर दिया है.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सलियों के गढ़ रहे दीघा और चूरूबेड़ा बीहड़ जंगल के बीच सीआरपीएफ ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया. इस दौरान 15 किलो का आईईडी बम बरामद किया गया है.

जानकारी देते एसपी इंद्रजीत महथा

बम को डिफ्यूज किया गया

बता दें कि नक्सली पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से सारंडा के दीघा से चूरूबेड़ा जाने वाले मार्ग पर 15 किलो का केन बम लगाया था. लेकिन सीआरपीएफ जवानों की सूज भुज के कारण नक्सलियों के लगाए गए केन बम को बरामद कर लिया गया. वहीं, केन बम की बरामदगी की सूचना अपने वरीय पदाधिकारी जवानों ने दी. जिसके बाद वरीय पदाधिकारियों के दिशा-निर्देश पर सीआरपीएफ की बीडीडीएस की टीम ने बम को डिफ्यूज कर दिया.

ये भी पढ़ें- रोशन होरो की पत्नी को 10 लाख रुपए और मिलेगी नौकरी, कई योजनाओं का भी मिलेगा लाभ

माओवादी के जोनल कमांडर अनमोल दा के दस्ते ने लगाया था बम
इस संबंध में एसपी इंद्रजीत महथा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र के दीघा के जंगलों में सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान 15 किलो की आईडी केन बम बरामद किया. उन्होंने बताया कि भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर अनमोल दा के दस्ते ने सीआरपीएफ जवानों को उड़ाने के लिए आईईडी बम लगाया था. जिसे सीआरपीएफ बीडीडीएस टीम ने डिफ्यूज कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.