चाईबासा: झारखंड हाई कोर्ट ने 18 हजार हाई स्कूल के शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द कर दिया है. इस फैसले के बाद पश्चिम सिंहभूम जिले के हाई स्कूलों के शिक्षकों का जुटान चाईबासा के बाईपास फुटबॉल मैदान में हुआ. इस दौरान हाई स्कूल के शिक्षकों ने हाई कोर्ट के फैसले को गलत ठहराते हुए सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का निर्णय लिया है.
इसे भी पढे़ं:- लोको पायलट ने रेलवे में निजीकरण का किया विरोध, कहा- अडानी-अंबानी को नहीं चलाने देंगे रेल
नौकरी बचाने की मांग
शिक्षकों का कहना है कि सरकार अभी हमारा साथ दे, हम सभी ने पुरानी नौकरी छोड़कर हाई स्कूल में शिक्षक नियुक्त हुए हैं और हमें इस स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया गया है कि हमलोग आत्मदाह करने की स्थिति में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षकों और उनका परिवार अगर आत्महत्या करते हैं तो उसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी, या जिन्होंने ऐसा फैसला लिया है. महिला शिक्षक ने कहा कि सरकार और जनप्रतिनिधि हमारे दुख दर्द को समझें या फिर पूरे देश में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए, हमें जनप्रतिनिधि की कोई आवश्यकता ही नहीं है. उन्होंने सरकार से नौकरी बचाने की अपील की है. शिक्षकों का कहना है कि जब सरकार ने उन्हें नौकरी दी थी तो उन्हें अब क्यों हटाया जा रहा है, यदि सरकार की कोई गलती है तो उसमें शिक्षकों का क्या दोष है,