ETV Bharat / city

गुजराती नेता और सूबे के मुख्यमंत्री को जेल जाने से भगवान भी नहीं रोक सकतेः हेमंत सोरेन - जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन

जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन स्टार प्रचारक के रूप में जनसभी को संबोधित करने चाईबासा पहुंचे. यहां उन्होंने अपने चक्रधरपुर विधानसभा प्रत्याशी सुखराम उरांव के पक्ष में वोट की. इसके साथ ही उन्होंने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कुछ सबीतों को दिखाया और कहा कि सूबे के मंत्री और गुजराती नेता को भगवान भी नहीं बचा सकता, सब जेल जाएंगे.

Hemant Soren statement against Bjp In Chaibasa
जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 10:57 AM IST

चाईबासाः विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल के प्रत्याशी अपने-अपने स्टार प्रचारकों के जरिए जनता से वोट अपनी झोली में करने में जुटे हैं. जिसके चलते, ये स्टार प्रचारक विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. वहीं, जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन अपने चक्रधरपुर विधानसभा प्रत्याशी सुखराम उरांव के पक्ष में वोट की अपील करने इचाकुटी मैदान में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.

हेमंत सोरेन का बयान

बीजेपी के खिलाफ है सबूत
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी और आजसू पर जमकर निशाना साधा. जनसभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि झारखंड मोमेंटम के नाम पर हाथी उड़ाने का काम किया. हाथी तो उड़ा नहीं, लेकिन रघुवर दास हाथी जैसे मोटे जरूर हो गए. इसीलिए समय आ गया है इस हाथी को सीकड़ में बांधो और छत्तीसगढ़ में फेंक आयो. तभी इस राज्य का विकास होगा.हेमंत सोरेन ने कुछ कागजात दिखाते हुए कहा कि हमारे पास सबूत हैं. इन्होंने झारखंड मोमेंटम के नाम पर और कंबल बांटने के नाम पर क्या-क्या घोटाले की हैं. जिसके लिए यह मुख्यमंत्री और सब मंत्री जेल जाएंगे, कोई इन लोगों को नहीं बचा सकता. हेमंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि बीजेपी और रघुवर सरकार का गुजराती नेता लोग और भगवान भी आएगा तो भी इनको नहीं बचा सकता.

हेलीकॉप्टर से प्रचार के बहाने सैर
इनके पास बहुत बड़े-बड़े नेता हैं. गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, झारखंड के नेता इनके पास कम हैं और ये लोग अलग-अलग इतना हेलीकॉप्टर और जहाज झारखंड में लाकर रख दिए हैं कि बाजार में टैक्सी और भाड़ा गाड़ी भी उतना नहीं है. हेलीकॉप्टर रांची में लाकर लगा दिया और वे उससे इधर-उधर उड़ कर अपने कार्यक्रम में पहुंचकर चमकाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंदी, एक तरफ पैसा कौड़ी बांटने वाला लोग दिल्ली, गुजरात, मुंबई, दिल्ली एक तरफ खड़े हैं. वहीं, दूसरी तरफ आदिवासी, दलित, गरीब, शोषित किसान, मजदूर, बेरोजगार खड़े हैं. आज इन दोनों के बीच में राजनीतिक जंग है और यह देखना है कि अमीरों की जीत होगी या हम गरीबों का जीत होगी. उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है. ऐसी परिस्थिति में हमेशा सच्चाई की जीत हुई है और इन फिरका पस्त लोगों को हमेशा मुंह की खानी पड़ी है.

ये भी पढ़ें-हेमंत ने सीएम पर साधा निशाना, कहा- हाथी खेत को और सीएम झारखंड को कर रहे हैं बर्बाद

कमल छाप, केला छाप, कंघी छाप पर कसा तंज
हेमंत सोरेन अपने प्रत्याशी सुखराम उरांव को जिताने की अपील करते हुए कहा कि आप लोग के बीच कई प्रत्याशी हैं, कोई केला, कोई कंघी तो कोई कमल छाप लेकर घूम रहा है और ना जाने क्या-क्या छाप लेकर घूम रहा है, लेकिन ये लोग अलग-अलग नहीं है. यह लोग सब एक लोग हैं. आज के दिन में केला छाप और कमल छाप का सरकार चल रहा हैं. आज भी सरकार है फिर भी यह लोग अलग-अलग चुनाव लड़ रहा है. नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन विधानसभा चुनाव को विचित्र बताते हुए कहा कि इस बार जो चुनाव होने जा रहा है, यह चुनाव बड़ा विचित्र है. सरकार में बीजेपी और आजसू गठबंधन है और यह दोनों अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. जैसे बिहार में बीजेपी-जदयू गठबंधन का सरकार चल रहा है. जदयू भी चुनाव लड़ रहे हैं और लोजपा भी, ऐसे अनेकों लोग आज यह लोग गठबंधन में सरकार होते हुए भी अलग-अलग क्यों चल रहा है. वह इसलिए की जो 5 साल तक रघुवर दास और केला छाप मिलकर इस राज्य में उन्होंने जमकर उत्पात मचाया है. इस राज्य को तहस-नहस करके रख दिया है.

रांची में सामुहिक दुष्कर्म की घटना
उन्होंने राजधानी में हुई दुष्कर्म की घटना की निंदा करते हुए कहा कि 5 साल के अंदर आप कई घटनाएं सुने होंगे. शहर से लेकर गांव तक ऐसे-ऐसे घटना होती रहती हैं, जिसे सुनकर शर्म से आंखें झुक जाती है, सर झुक जाता है. कहीं पर बच्चा चोरी के नाम पर अनेकों लोगों की जान ले ली जा रही है. गौ तस्करों के नाम पर अल्पसंख्यकों को मारा जा रहा है. डायन बिसाही के नाम पर महिलाओं को मारा जा रहा है. महिलाओं के ऊपर तो यह 5 साल अत्याचार का ही गुजरा. यह सरकार अगर अधिक दिन रह गई तो इस राज में महिलाओं का जीना मुश्किल हो जाएगा. हेमंत सोरेन ने कहा कि राजधानी जो राज्य का आईना है. वहां पर वकालत करने वाली एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. यह पहला घटना नहीं है. एक इंजीनियर महिला के साथ भी सामूहिक दुषकर्म की घटना हुई थी. अनेक ऐसी घटनाएं होती रहती है, यह झारखंड के हर क्षेत्र में किसी न किसी महिला के साथ दुष्कर्म की घटना न होती हो कोई ऐसा दिन नहीं गुजरता। कोई ऐसा दिन नहीं गुजरता जहां हत्या नहीं होती हो रोज का रोज ऐसा भी नहीं है जिस दिन लूट और डकैती के घटना न होती हो और आज यह सरकार मुख दर्शक बनकर सिर्फ और सिर्फ लूट खसोट में लगी हुई है.उन्होंने कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री आवास के नाम पर लूट हो रही है. शौचालय के नाम पर लूट हो रही है, गैस चूल्हा बांटने का नाम पर लूट हो रही है. अनेक ऐसी योजना है जो लूटने के लिए बनाई गई है. हमारे गरीबों के अनाज में डाका डाला जा रहा है. इस राज्य की स्थिति ऐसी बदतर हो गई लोग हाथ में राशन कार्ड लेकर के भूख से मर गए.

रघुवर दास ने किया 5 लाख करोड़ का घपला

हेमंत सोरेन ने कहा कि इस राज्य में यह इतिहास कभी नहीं था कि किसान आत्महत्या किए हों, लेकिन इस रघुवर सरकार में दर्जनों किसानों को आत्महत्या करने पर विवश कर दिया. केंद्र की सरकार कहती है यहां पर 5 लाख करोड़ रुपए आया, रघुवर को दिया गया. 5 साल में रघुवर दास ने 5 लाख करोड़ का क्या किया. अगर वह 5 लाख करोड़ आया तो कहां गया, तो पारा शिक्षक मरने पर क्यों मजबूर हो गया, तो हमारे आंगनवाड़ी की महिला कर्मचारियों को क्यों लाठी खानी पड़ी, तो किसान आत्महत्या क्यों किए, तो यहां पर फैक्ट्रियां क्यों बंद होने लग गई. हमारे बेरोजगार भाई डिग्रियां हाथ में ले लेकर चलती हुई ट्रेन में क्यों कूद गए और वह भी बीजेपी के नेता के बेटे ने भी जान दे दी. इन लोगों ने पूरे राज्य को चारागाह बना दिया है.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस प्रत्याशी अंबा देवी ने किया नुक्कड़ नाटक का आयोजन, वोट करने की अपील की

राज्य में समस्याओं का है घेरा
हेमंत सोरेन ने आजसू पर तंज कसते हुए कहा कि इन लुटेरों को आप पहचानिए वोट लूटने के लिए अलग-अलग रास्ते से आ रहे हैं और इनका मुख्य काम है इस राज्य को लूटना है. इचा खरकाई बांध में 700 करोड़ का टेंडर हुआ, जिसमें सैकड़ों करोड़ रुपए घूस- कमीशन में चला गया और वह इरिगेशन विभाग के इंजीनियर के यहां करोड़ों रुपए बरामद हुआ. कहां से आया इतने रुपए और यह इरिगेशन डिपार्टमेंट किसके पास था. जिसका केला छाप वाला मंत्री है और वह मंत्री जुगसलाई में चुनाव भी लड़ रहा है. उन्होंने जनसभा में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने लूट का पैसों से प्रत्याशी चुनाव के लिए आपसे वोट खरीदने आएंगे. अब उनके तरफ से हड़िया, दारु-मुर्गा खूब बटेगा. इससे सावधान रहिए, पैसा बटेगा तो पैसा रख लीजिएगा लेकिन वोट कभी मत दीजिएगा.

चाईबासाः विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल के प्रत्याशी अपने-अपने स्टार प्रचारकों के जरिए जनता से वोट अपनी झोली में करने में जुटे हैं. जिसके चलते, ये स्टार प्रचारक विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. वहीं, जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन अपने चक्रधरपुर विधानसभा प्रत्याशी सुखराम उरांव के पक्ष में वोट की अपील करने इचाकुटी मैदान में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.

हेमंत सोरेन का बयान

बीजेपी के खिलाफ है सबूत
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी और आजसू पर जमकर निशाना साधा. जनसभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि झारखंड मोमेंटम के नाम पर हाथी उड़ाने का काम किया. हाथी तो उड़ा नहीं, लेकिन रघुवर दास हाथी जैसे मोटे जरूर हो गए. इसीलिए समय आ गया है इस हाथी को सीकड़ में बांधो और छत्तीसगढ़ में फेंक आयो. तभी इस राज्य का विकास होगा.हेमंत सोरेन ने कुछ कागजात दिखाते हुए कहा कि हमारे पास सबूत हैं. इन्होंने झारखंड मोमेंटम के नाम पर और कंबल बांटने के नाम पर क्या-क्या घोटाले की हैं. जिसके लिए यह मुख्यमंत्री और सब मंत्री जेल जाएंगे, कोई इन लोगों को नहीं बचा सकता. हेमंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि बीजेपी और रघुवर सरकार का गुजराती नेता लोग और भगवान भी आएगा तो भी इनको नहीं बचा सकता.

हेलीकॉप्टर से प्रचार के बहाने सैर
इनके पास बहुत बड़े-बड़े नेता हैं. गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, झारखंड के नेता इनके पास कम हैं और ये लोग अलग-अलग इतना हेलीकॉप्टर और जहाज झारखंड में लाकर रख दिए हैं कि बाजार में टैक्सी और भाड़ा गाड़ी भी उतना नहीं है. हेलीकॉप्टर रांची में लाकर लगा दिया और वे उससे इधर-उधर उड़ कर अपने कार्यक्रम में पहुंचकर चमकाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंदी, एक तरफ पैसा कौड़ी बांटने वाला लोग दिल्ली, गुजरात, मुंबई, दिल्ली एक तरफ खड़े हैं. वहीं, दूसरी तरफ आदिवासी, दलित, गरीब, शोषित किसान, मजदूर, बेरोजगार खड़े हैं. आज इन दोनों के बीच में राजनीतिक जंग है और यह देखना है कि अमीरों की जीत होगी या हम गरीबों का जीत होगी. उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है. ऐसी परिस्थिति में हमेशा सच्चाई की जीत हुई है और इन फिरका पस्त लोगों को हमेशा मुंह की खानी पड़ी है.

ये भी पढ़ें-हेमंत ने सीएम पर साधा निशाना, कहा- हाथी खेत को और सीएम झारखंड को कर रहे हैं बर्बाद

कमल छाप, केला छाप, कंघी छाप पर कसा तंज
हेमंत सोरेन अपने प्रत्याशी सुखराम उरांव को जिताने की अपील करते हुए कहा कि आप लोग के बीच कई प्रत्याशी हैं, कोई केला, कोई कंघी तो कोई कमल छाप लेकर घूम रहा है और ना जाने क्या-क्या छाप लेकर घूम रहा है, लेकिन ये लोग अलग-अलग नहीं है. यह लोग सब एक लोग हैं. आज के दिन में केला छाप और कमल छाप का सरकार चल रहा हैं. आज भी सरकार है फिर भी यह लोग अलग-अलग चुनाव लड़ रहा है. नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन विधानसभा चुनाव को विचित्र बताते हुए कहा कि इस बार जो चुनाव होने जा रहा है, यह चुनाव बड़ा विचित्र है. सरकार में बीजेपी और आजसू गठबंधन है और यह दोनों अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. जैसे बिहार में बीजेपी-जदयू गठबंधन का सरकार चल रहा है. जदयू भी चुनाव लड़ रहे हैं और लोजपा भी, ऐसे अनेकों लोग आज यह लोग गठबंधन में सरकार होते हुए भी अलग-अलग क्यों चल रहा है. वह इसलिए की जो 5 साल तक रघुवर दास और केला छाप मिलकर इस राज्य में उन्होंने जमकर उत्पात मचाया है. इस राज्य को तहस-नहस करके रख दिया है.

रांची में सामुहिक दुष्कर्म की घटना
उन्होंने राजधानी में हुई दुष्कर्म की घटना की निंदा करते हुए कहा कि 5 साल के अंदर आप कई घटनाएं सुने होंगे. शहर से लेकर गांव तक ऐसे-ऐसे घटना होती रहती हैं, जिसे सुनकर शर्म से आंखें झुक जाती है, सर झुक जाता है. कहीं पर बच्चा चोरी के नाम पर अनेकों लोगों की जान ले ली जा रही है. गौ तस्करों के नाम पर अल्पसंख्यकों को मारा जा रहा है. डायन बिसाही के नाम पर महिलाओं को मारा जा रहा है. महिलाओं के ऊपर तो यह 5 साल अत्याचार का ही गुजरा. यह सरकार अगर अधिक दिन रह गई तो इस राज में महिलाओं का जीना मुश्किल हो जाएगा. हेमंत सोरेन ने कहा कि राजधानी जो राज्य का आईना है. वहां पर वकालत करने वाली एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. यह पहला घटना नहीं है. एक इंजीनियर महिला के साथ भी सामूहिक दुषकर्म की घटना हुई थी. अनेक ऐसी घटनाएं होती रहती है, यह झारखंड के हर क्षेत्र में किसी न किसी महिला के साथ दुष्कर्म की घटना न होती हो कोई ऐसा दिन नहीं गुजरता। कोई ऐसा दिन नहीं गुजरता जहां हत्या नहीं होती हो रोज का रोज ऐसा भी नहीं है जिस दिन लूट और डकैती के घटना न होती हो और आज यह सरकार मुख दर्शक बनकर सिर्फ और सिर्फ लूट खसोट में लगी हुई है.उन्होंने कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री आवास के नाम पर लूट हो रही है. शौचालय के नाम पर लूट हो रही है, गैस चूल्हा बांटने का नाम पर लूट हो रही है. अनेक ऐसी योजना है जो लूटने के लिए बनाई गई है. हमारे गरीबों के अनाज में डाका डाला जा रहा है. इस राज्य की स्थिति ऐसी बदतर हो गई लोग हाथ में राशन कार्ड लेकर के भूख से मर गए.

रघुवर दास ने किया 5 लाख करोड़ का घपला

हेमंत सोरेन ने कहा कि इस राज्य में यह इतिहास कभी नहीं था कि किसान आत्महत्या किए हों, लेकिन इस रघुवर सरकार में दर्जनों किसानों को आत्महत्या करने पर विवश कर दिया. केंद्र की सरकार कहती है यहां पर 5 लाख करोड़ रुपए आया, रघुवर को दिया गया. 5 साल में रघुवर दास ने 5 लाख करोड़ का क्या किया. अगर वह 5 लाख करोड़ आया तो कहां गया, तो पारा शिक्षक मरने पर क्यों मजबूर हो गया, तो हमारे आंगनवाड़ी की महिला कर्मचारियों को क्यों लाठी खानी पड़ी, तो किसान आत्महत्या क्यों किए, तो यहां पर फैक्ट्रियां क्यों बंद होने लग गई. हमारे बेरोजगार भाई डिग्रियां हाथ में ले लेकर चलती हुई ट्रेन में क्यों कूद गए और वह भी बीजेपी के नेता के बेटे ने भी जान दे दी. इन लोगों ने पूरे राज्य को चारागाह बना दिया है.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस प्रत्याशी अंबा देवी ने किया नुक्कड़ नाटक का आयोजन, वोट करने की अपील की

राज्य में समस्याओं का है घेरा
हेमंत सोरेन ने आजसू पर तंज कसते हुए कहा कि इन लुटेरों को आप पहचानिए वोट लूटने के लिए अलग-अलग रास्ते से आ रहे हैं और इनका मुख्य काम है इस राज्य को लूटना है. इचा खरकाई बांध में 700 करोड़ का टेंडर हुआ, जिसमें सैकड़ों करोड़ रुपए घूस- कमीशन में चला गया और वह इरिगेशन विभाग के इंजीनियर के यहां करोड़ों रुपए बरामद हुआ. कहां से आया इतने रुपए और यह इरिगेशन डिपार्टमेंट किसके पास था. जिसका केला छाप वाला मंत्री है और वह मंत्री जुगसलाई में चुनाव भी लड़ रहा है. उन्होंने जनसभा में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने लूट का पैसों से प्रत्याशी चुनाव के लिए आपसे वोट खरीदने आएंगे. अब उनके तरफ से हड़िया, दारु-मुर्गा खूब बटेगा. इससे सावधान रहिए, पैसा बटेगा तो पैसा रख लीजिएगा लेकिन वोट कभी मत दीजिएगा.

Intro:चाईबासा।


Body:na


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.