चाईबासा: चक्रधरपुर डीआरएम ऑफिस के पास ड्यूटी जाने के दौरान एक रेलकर्मी के स्कूटी में आग लग गई. आग लगने के कारण स्कूटी पूरी तरह जल गई, जबकि चालक बाल-बाल बच गया.
जानकारी के मुताबिक, शहर के चैक नाका के समीप गैलनभट्टी निवासी अधीर प्रधान चक्रधरपुर रेल मंडल के इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत है. रोजाना की तरह सुबह करीब 10 बजे अपने स्कूटी में सवार होकर ड्यूटी करने जा रहे थे. इसी दौरान चक्रधरपुर डीआरएम ऑफिस के समीप स्कूटी से अचानक धुआं निकलने लगा.
ये भी पढ़ें:खूंटी: डायन बिसाही के नाम पर एक ही परिवार
धुआं को देखकर रेलकर्मी अधीर प्रधान ने स्कूटी को रोड किनारे खड़ा कर दिया. जैसे ही स्कूटी को खड़ा किया वैसे ही स्कूटी से और तेजी से धुआं निकलने लगा. देखते ही देखते ही स्कूटी में आग लग गई. स्कूटी में लगी आग को बुझाने के लिए आरपीएफ के जवानों द्वारा अग्निशामक यंत्र से बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन कोशिश नाकाम हो गई और स्कूटी पूरी तरह जल गई. लोगों में चर्चा है कि स्कूटी में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी होगी.