ETV Bharat / city

SAIL के दो खदानों की लीज अवधि का विस्तारीकरण, होगी 10 करोड़ वार्षिक राजस्व की प्राप्ति - सरकारी माइनिंग कंपनी

श्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत गुआ अयस्क खदान सेल के दो खदानों झिलिंगबुरु-2 और टोपायलोर के खनन पट्टा सरकारी माइनिंग कंपनी नियम 2015 के अंतर्गत लीज अवधि का विस्तारीकरण किया गया है.

SAIL mines in chaibasa
लीज अवधि का विस्तारीकरण
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 4:23 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत गुआ अयस्क खदान सेल के दो खदानों झिलिंगबुरु-2 और टोपायलोर के खनन पट्टा सरकारी माइनिंग कंपनी नियम 2015 के अंतर्गत लीज अवधि का विस्तारीकरण किया गया है. राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने लीज डीड पर हस्ताक्षर कर इसका निष्पादन किया.

10 करोड़ वार्षिक राजस्व
उक्त दोनों अयस्क खदान के लीज अवधि का विस्तारीकरण 11 मई 2020 तक और 08 मार्च 2040 तक किया गया है. इस लीज अवधि विस्तारीकरण से राज्य सरकार को झिलिंगबुरु-2 अयस्क खदान से 35 लाख और टोपायलोर अयस्क खदान से 10 करोड़ वार्षिक राजस्व की प्राप्ति होगी.

ये भी पढ़ें: तीन बेटों की 'बूढ़ी मां' की दर्द भरी दास्तां, राज्य महिला आयोग ने बेटों को किया सचेत

भारत सरकार ने लिया निर्णय
इसके साथ ही उसमें अवस्थित आयरन और फाइंस जिसके विक्रय के संबंध में भारत सरकार ने निर्णय लिया है. उससे लगभग 50 करोड़ के राजस्व की प्राप्ति का अनुमान है. लीज डीड पर हस्ताक्षर करने के समय जिला खनिज पदाधिकारी संजीव कुमार, गुआ अयस्क खदान सेल के मुख्य महाप्रबंधक अनिरुद्ध शर्मा, सहायक महाप्रबंधक डॉ. टीसी आनंदा मौजूद रहे.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत गुआ अयस्क खदान सेल के दो खदानों झिलिंगबुरु-2 और टोपायलोर के खनन पट्टा सरकारी माइनिंग कंपनी नियम 2015 के अंतर्गत लीज अवधि का विस्तारीकरण किया गया है. राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने लीज डीड पर हस्ताक्षर कर इसका निष्पादन किया.

10 करोड़ वार्षिक राजस्व
उक्त दोनों अयस्क खदान के लीज अवधि का विस्तारीकरण 11 मई 2020 तक और 08 मार्च 2040 तक किया गया है. इस लीज अवधि विस्तारीकरण से राज्य सरकार को झिलिंगबुरु-2 अयस्क खदान से 35 लाख और टोपायलोर अयस्क खदान से 10 करोड़ वार्षिक राजस्व की प्राप्ति होगी.

ये भी पढ़ें: तीन बेटों की 'बूढ़ी मां' की दर्द भरी दास्तां, राज्य महिला आयोग ने बेटों को किया सचेत

भारत सरकार ने लिया निर्णय
इसके साथ ही उसमें अवस्थित आयरन और फाइंस जिसके विक्रय के संबंध में भारत सरकार ने निर्णय लिया है. उससे लगभग 50 करोड़ के राजस्व की प्राप्ति का अनुमान है. लीज डीड पर हस्ताक्षर करने के समय जिला खनिज पदाधिकारी संजीव कुमार, गुआ अयस्क खदान सेल के मुख्य महाप्रबंधक अनिरुद्ध शर्मा, सहायक महाप्रबंधक डॉ. टीसी आनंदा मौजूद रहे.

Intro:चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत गुआ अयस्क खदान सेल के दो खदानों झिलिंगबुरु-2 एवं टोपायलोर का खनन पट्टा सरकारी माइनिंग कंपनी नियम 2015 के अंतर्गत लीज अवधि का विस्तारीकरण किया गया है। Body:राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के द्वारा लीज डीड पर हस्ताक्षर कर इसका निष्पादन किया गया।

राज्य को मिलेगा 10 करोड़ वार्षिक राजस्व-
उक्त दोनों अयस्क खदान के लीज अवधि का विस्तारीकरण क्रमशः 11 मई 2020 तक एवं 08 मार्च 2040 तक किया गया है। इस लीज अवधि विस्तारीकरण से राज्य सरकार को झिलिंगबुरु-2 अयस्क खदान से 35 लाख एवं टोपायलोर अयस्क खदान से 10 करोड़ वार्षिक राजस्व की प्राप्ति होगी।

विक्रय के संबंध में भारत सरकार ने लिया निर्णय-
इसके साथ ही उसमें अवस्थित आयरन ओर फाइन्स जिसके विक्रय के संबंध में भारत सरकार ने निर्णय लिया है। उससे लगभग 50 करोड़ के राजस्व की प्राप्ति का अनुमान है।Conclusion:लीज डीड पर हस्ताक्षर करने के समय जिला खनिज पदाधिकारी संजीव कुमार, गुआ अयस्क खदान सेल के मुख्य महाप्रबंधक अनिरुद्ध शर्मा, सहायक महाप्रबंधक डॉ टी.सी.आनंदा मौजूद रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.