चाईबासा: सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के तत्वधान में चाईबासा स्थित दिव्या भारती भवन में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार महिला बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा मांझी, सदर अस्पताल सिविल सर्जन ओम प्रकाश गुप्ता उपस्थित रहे. इस दौरान बालिकाओं के कम उम्र में बाल विवाह और मानव तस्करी विषय पर स्मरणीय और मनमोहक रोलप्ले प्रस्तुत किया.
मंत्री जोबा मांझी का संबोधन
मंत्री जोबा मांझी ने अपने संबोधन में कहा कि समाज हो या परिवार हर स्थान पर बालिकाओं को पक्षपात का शिकार होना पड़ता है. फिर चाहे वह शिक्षा का अधिकार हो, पोषण संबंधी भेदभाव हो, स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में हो, सुरक्षा और सम्मान की बात हो या कानूनी अधिकार ही क्यों न हो. यहां तक कि बालिकाओं की कम उम्र में शादी उनकी मर्जी के खिलाफ करके उनके जीवन को हाशिए पर डाल दी जाती है. इसके लिए हमें संगठित होकर इसका पुरजोर विरोध करना होगा ताकि इन समस्याओं से बालिकाओं को बचाया जा सके. उन्होंने समाज की बालिकाओं से अपील करते हुए कहा कि कहीं भी किसी भी प्रकार की जरूरत हो या सुझाव हो तो उसे बताएं. सरकार उसे निश्चित रूप से आपके सुझाव को योजनाओं में समाहित करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाएगा.
ये भी पढ़े- सिविल सेवा परीक्षा को लेकर JPSC करेगा विज्ञापन जारी, उम्र सीमा में छूट को लेकर चर्चा
कार्यक्रम में सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के प्रतिनिधि अविनाश कुमार ने राष्ट्रीय बालिका दिवस आयोजन के पीछे मुख्य उद्देश्यों पर चर्चा किए. उन्होंने कहा कि सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज समाज में बालिकाओं के साथ हो रहे असमानता, उन्हें प्रदत्त अधिकारों के हनन को रोकने के संबंध में बालिकाओं के साथ-साथ परिवार और समाज के विभिन्न भागीदारों को जागरूक करना है ताकि बालिकाओं को समाज में समान रूप से बराबरी की दर्जा प्रदान किया जा सके. बीते 15 वर्षों से विभिन्न विभागों स्कूली शिक्षा, साक्षरता विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के साथ मिलकर किशोरावस्था में बालिकाओं एवं बालकों को जागरूक व स्वयं भी बनाने की दृष्टिकोण से साथ ही साथ जीवन में सकारात्मक बदलाव एवं सर्वांगीण विकास की दिशा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है.
उत्कृष्ट कार्य करने वाले को मंत्री ने किया सम्मानित
स्वास्थ्य समाज कल्याण विभाग और सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के संयुक्त प्रयास से जिले में संचालित राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विगत 1 सालों में बालिकाओं को जागरूक और सशक्त बनाने की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बालिकाओं, सहिया, एएनएम, चिकित्सा पदाधिकारी आंगनबाड़ी सेविका को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया.