ETV Bharat / city

डॉक्टर और एएनएम की गुटबाजी में मरीजों का नहीं हो रहा इलाज, स्वास्थ्य केंद्र में लटका ताला - मरीजों की परेशानी

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नरेश बास्के और फार्मासिस्ट बिधान चंद्र राय ने सभी आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया. उन्होंने अस्पताल की ही एक महिला डॉक्टर जयश्री किरण और लिपिक अनीता महतो पर साजिश रचते हुए आरोप लगाने वाले एएनएम को उनके खिलाफ भड़काने का आरोप लगाया है.

वीडियो में देखें पूरी खबर
author img

By

Published : Mar 6, 2019, 11:09 AM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के सोनुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की आपसी गुटबाजी के कारण पिछले कई दिनों से ताला लटका पड़ा है. इससे अस्पताल में मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस गुटबाजी के चक्कर में परिजन मरीजों को चक्रधरपुर या सदर अस्पताल चाईबासा लेकर जा रहे हैं.

पिछले दिनों जब ओपीडी खुला तो उस दौरान स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ जयश्री किरण मरीजों की जांच कर रही थी. लेकिन अस्पताल का दवाखाना कक्ष बंद था. बताया जाता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी और स्वास्थ्यकर्मियों के बीच लंबे समय से गुटबाजी चल रही है, जिससे दवाखाना बंद रहता है. यही कारण है कि दवा नहीं मिलने से सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आने वाले ग्रामीणों ने दवा नहीं मिलने के कारण जमकर बवाल काटा. जिसके बाद हंगामा इतना बढ़ा कि सोनुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को अपने कक्ष में भी ताला लगाना पड़ा.

undefined

मामले में सिविल सर्जन की ओर से कार्रवाई करने के बाद ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नरेश बास्के और फार्मासिस्ट बिधान चंद्र राय ने सभी आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया. उन्होंने अस्पताल की ही एक महिला डॉक्टर जयश्री किरण और लिपिक अनीता महतो पर साजिश रचते हुए आरोप लगाने वाले एएनएम को उनके खिलाफ भड़काने का आरोप लगाया है. दोनों का कहना है कि महिला डॉक्टर जय श्री किरण ने पिछले दिनों सोनवा अस्पताल से चाईबासा में अपनी प्रतिनियुक्त करवाया था. इस मामले को विधायक जोबा मांझी ने भी पिछले दिनों विधानसभा में उठाया था.

इसके बाद डॉक्टर जयश्री किरण की प्रतिनियुक्ति रद्द करते हुए सोनूवा अस्पताल में वापस पदस्थापित कर दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं फार्मासिस्ट के मुताबिक अपनी प्रतिनियुक्ति रद्द होने से मायूस होकर डॉ जयश्री किरण द्वारा अस्पताल की लिपिक अनीता महतो के साथ मिलकर साजिश रचते हुए एएनएम को उनके साथ मिलकर साजिश रचते हुए एएनएम को उनके खिलाफ भड़काया गया.

undefined
वीडियो में देखें पूरी खबर

वहीं, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नरेश बास्के ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनुआ के अंतर्गत दो प्रखंड सोनुवा एवं गुदड़ी क्षेत्र पड़ता है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले क्षेत्र काफी सुदूरवर्ती और बीहड़ में स्थित है. इन सुदूर क्षेत्र में स्थित गांव में एएनएम को भेजकर उनके द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जाती हैं. इन सुदूर क्षेत्रों में अपने कार्य की जिम्मेदारी से बचने के लिए ही एएनएम द्वारा उनके खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं. इस पूरे मामले को लेकर जिला प्रशासन ने एक जांच कमेटी का गठन कर दिया है. मामले की जानकारी देते हुए जिले के उप-विकास आयुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के सोनुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की आपसी गुटबाजी के कारण पिछले कई दिनों से ताला लटका पड़ा है. इससे अस्पताल में मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस गुटबाजी के चक्कर में परिजन मरीजों को चक्रधरपुर या सदर अस्पताल चाईबासा लेकर जा रहे हैं.

पिछले दिनों जब ओपीडी खुला तो उस दौरान स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ जयश्री किरण मरीजों की जांच कर रही थी. लेकिन अस्पताल का दवाखाना कक्ष बंद था. बताया जाता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी और स्वास्थ्यकर्मियों के बीच लंबे समय से गुटबाजी चल रही है, जिससे दवाखाना बंद रहता है. यही कारण है कि दवा नहीं मिलने से सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आने वाले ग्रामीणों ने दवा नहीं मिलने के कारण जमकर बवाल काटा. जिसके बाद हंगामा इतना बढ़ा कि सोनुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को अपने कक्ष में भी ताला लगाना पड़ा.

undefined

मामले में सिविल सर्जन की ओर से कार्रवाई करने के बाद ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नरेश बास्के और फार्मासिस्ट बिधान चंद्र राय ने सभी आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया. उन्होंने अस्पताल की ही एक महिला डॉक्टर जयश्री किरण और लिपिक अनीता महतो पर साजिश रचते हुए आरोप लगाने वाले एएनएम को उनके खिलाफ भड़काने का आरोप लगाया है. दोनों का कहना है कि महिला डॉक्टर जय श्री किरण ने पिछले दिनों सोनवा अस्पताल से चाईबासा में अपनी प्रतिनियुक्त करवाया था. इस मामले को विधायक जोबा मांझी ने भी पिछले दिनों विधानसभा में उठाया था.

इसके बाद डॉक्टर जयश्री किरण की प्रतिनियुक्ति रद्द करते हुए सोनूवा अस्पताल में वापस पदस्थापित कर दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं फार्मासिस्ट के मुताबिक अपनी प्रतिनियुक्ति रद्द होने से मायूस होकर डॉ जयश्री किरण द्वारा अस्पताल की लिपिक अनीता महतो के साथ मिलकर साजिश रचते हुए एएनएम को उनके साथ मिलकर साजिश रचते हुए एएनएम को उनके खिलाफ भड़काया गया.

undefined
वीडियो में देखें पूरी खबर

वहीं, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नरेश बास्के ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनुआ के अंतर्गत दो प्रखंड सोनुवा एवं गुदड़ी क्षेत्र पड़ता है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले क्षेत्र काफी सुदूरवर्ती और बीहड़ में स्थित है. इन सुदूर क्षेत्र में स्थित गांव में एएनएम को भेजकर उनके द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जाती हैं. इन सुदूर क्षेत्रों में अपने कार्य की जिम्मेदारी से बचने के लिए ही एएनएम द्वारा उनके खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं. इस पूरे मामले को लेकर जिला प्रशासन ने एक जांच कमेटी का गठन कर दिया है. मामले की जानकारी देते हुए जिले के उप-विकास आयुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Intro:चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिले की सोनुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की आपसी गुटबाजी के कारण पिछले कई दिनों से ताला लटका पड़ा है . जिसका खामियाजा मरीजो को भुगतना पड़ रहा है. इससे अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए पहुंचने वाले ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस गुटबाजी के चक्कर में इलाज करवाने को लेकर मरीजो को उनके परिजन को चक्रधरपुर या सदर अस्पताल चाईबासा की ओर रुख करना पड़ रहा है।




Body:पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य केंद्र में ताला लगा हुआ है। पिछले दिनों जब ओपीडी खुला तो उस दौरान स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ जयश्री किरण मरीजों की जांच कर रही थी. लेकिन अस्पताल का दवाखाना कक्ष बंद था. बताया जाता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी एवं स्वास्थ्य कर्मियों के बीच लंबे समय से गुटबाजी चल रही है जिससे दवाखाना बंद रहता है.
यही कारण है कि दवा नहीं मिलने से सुदूर वर्ती क्षेत्रों से आने वाले ग्रामीणों ने दवा नहीं मिलने के कारण जमकर बवाल काटा जिसके बाद उस दौरान हंगामा इतना बढ़ गया कि सोनुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को अपना कक्ष में भी ताला जलना पड़ा.

इसी बीच हंगामे को शांत करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर कश्यप को भी घटनास्थल पर पहुंचना पड़ा उसके बाद मामला शांत हुआ. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की मानें तो सोनवा अस्पताल में कार्यरत कई एएनएम पिछले दिनों जिले के सिविल सर्जन से मिलकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नरेश बास्के एवं फार्मासिस्ट विधान चंद्र राय पर दुर्व्यवहार करने का आरोप को लेकर शिकायत की थी. साथ ही एमपीडब्ल्यू संजीव प्रधान से फार्मासिस्ट का काम करवाने को लेकर शिकायत भी की थी. जिसके बाद सिविल सर्जन ने कार्यवाही करते हुए डॉक्टर नरेश बास्के को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पद से मुक्त करते हुए गोइलकेरा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सरयू प्रसाद सिंह को अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है. साथ ही फार्मासिस्ट बिधान चंद्र राय को चक्रधरपुर के अस्पताल में प्रतिनियुक्त करने एवं एमपीडब्ल्यू संजीव प्रधान को क्षेत्र में भेजने का आदेश जारी किया है. इस प्रकरण के बाद प्रभारी डॉक्टर एवं फार्मासिस्ट छुट्टी पर चले गए हैं.

दोनों ओर से आरोप प्रत्यारोप जारी -
अस्पताल के कई एएनएम द्वारा डॉक्टर एवं दो स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ शिकायत एवं इस मामले में सिविल सर्जन द्वारा कार्यवाही करने के बाद यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नरेश बास्के एवं फार्मासिस्ट बिधान चंद्र राय इस मामले में आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताते हुए अस्पताल की ही एक महिला डॉक्टर जय श्री किरण एवं लिपिक अनीता महतो पर साजिश रचते हुए आरोप लगाने वाले एएनएम को उनके खिलाफ भड़काने का आरोप लगाया है। दोनों का कहना है कि महिला डॉक्टर जय श्री किरण द्वारा पिछले दिनों सोनवा अस्पताल से चाईबासा में अपना प्रतिनियुक्त करवाया था. इस मामले को विधायक जोबा मांझी ने भी पिछले दिनों विधानसभा में उठाया था. जिसके बाद डॉक्टर जय श्री किरण की प्रतिनियुक्ति रद्द करते हुए सोनूवा अस्पताल में वापस पदस्थापित कर दिया गया था. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं फार्मासिस्ट के मुताबिक अपनी प्रतिनियुक्ति रद्द होने से मायूस होकर डॉ जयश्री किरण द्वारा अस्पताल की लिपिक अनीता महतो के साथ मिलकर साजिश रचते हुए एएनएम को उनके साथ मिलकर साजिश रचते हुए एएनएम को उनके खिलाफ भड़काने का काम किया गया।

इधर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नरेश बास्के ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनुआ के अंतर्गत दो प्रखंड सोनुवा एवं गुदड़ी क्षेत्र पड़ता है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले क्षेत्र काफी सुदूर वर्ती एवं बीहड़ में स्थित है एवं इन सुदूर क्षेत्र में स्थित गांव में एएनएम को भेजकर उनके द्वारा स्वास्थ्य सेवा पहुंचाया जाता है. इन सुदूर क्षेत्रों में अपने कार्य के जिम्मेदारी से बचने के लिए ही एएनएम द्वारा उनके खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है.




Conclusion:इधर, पूरे मामले को लेकर जिला प्रशासन ने एक जांच कमेटी का गठन कर दिया है मामले की जानकारी देते हुए जिले के उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.