ETV Bharat / city

धोनी फैन्स क्लब ने मनाया माही का जन्मदिन, गरीब बच्चों के बीच बांटे किताबें, किया रक्तदान

author img

By

Published : Jul 7, 2020, 8:18 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 10:07 PM IST

चाईबासा में माही के फैन्स ने धोनी फैन्स कल्ब चक्रधरपुर में उनका 39वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर धोनी फैन्स क्लब के सदस्यों ने रक्तदान, पौधा रोपण, बच्चों के बीच किताब-कॉपी का वितरण कर जन्मदिन मनाया. धोनी फैन्स क्लब डोनर के सदस्यों ने चाईबासा ब्लड बैंक में 36 लोगों ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की.

Dhoni fans club celebrated Dhoni birthday
धोनी फैन्स कल्ब ने मनाया माही का जन्मदिन

चाईबासा: 7 जुलाई को धोनी फैन्स क्लब चक्रधरपुर ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन अपने ही अंदाज में मनाया. इस मौके पर धोनी फैन्स क्लब के सदस्यों ने रक्तदान, पौधा रोपण, बच्चों के बीच किताब-कॉपी का वितरण कर जन्मदिन मनाया. तीनों फॉरमेट में विश्व विजेता बनाने वाले और अपनी गंगनचुबी हैलीकॉप्टर शॉट से विरोधी टीम के खेमा में खलबली मचा देने वाले क्रिकेट के अर्जुन और सर्वकालीन महानायक महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन पर धोनी फैन्स क्लब ने सबसे पहले सुबह में बंगाल क्लब परिसर में पौधरोपण किया गया.

देखें पूरी खबर
वैश्विक कोरोना महामारी, गलवान घाटी में वीरों की शहादत और प्रिय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की दुखद मृत्यु के बीच धोनी फैन्स क्लब चक्रधरपुर ने यह निर्णय लिया कि इस बार हमेशा की तरह इस बार केक नहीं काटा जाएगा. क्लब के सुप्रीमो आर श्रीकांत उर्फ डिक्की राव ने इस बार धोनी के जन्मदिन को पर्यावरण, शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य और समाज के नाम समर्पित करते हुए बेहद अनुकरणीय और सराहनीय कार्य किया.

ये भी पढ़ें- क्रिकेटर हार्दिक पांड्या पहुंचे रांची, माही को देंगे जन्मदिन की बधाई


धोनी फैन्स क्लब ने इस अवसर पर आज सुबह काली मंदिर परिसर में जहां पौधरोपण किया और पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया. इसके बाद पोटका में गरीब बच्चों की निःशुल्क शिक्षा और सर्वांगीण विकास को समर्पित संस्था 'समर्थ' द्वारा संचालित केंद्र में बच्चों के बीच कॉपी, पेन और खेल सामग्रियों का वितरण किया गया.

चाईबासा बल्ड बैंक में किया 36 यूनिट रक्तदान
धोनी फैन्स क्लब डोनर के सदस्यों ने चाईबासा ब्लड बैंक में विपरीत परिस्थितियों के बीच भी 36 लोगों ने वहां जाकर रक्तदान कर मानवता की अभूतपूर्व मिसाल पेश की. धोनी के जन्मदिन पर आज का रक्तदान कार्यक्रम गलवान घाटी में देश की रक्षा में शहीद हुए हमारे वीर सैनिकों को समर्पित रहा. इस यज्ञ में आहुति देने वाले रक्तदाताओं के प्रति समाज हमेशा कृतज्ञ रहता है. वहीं मौके पर बिनोद भगेरिया, उदय जायसवाल, कमलेश सिंह, मनीष श्रीवास्तव, पूजा बेहरा, दीनू तिर्की, कुश गुप्ता,सुभाष दास, निरूप प्रधान विधायक पुत्र सन्नी उरांव, रणविजय सिंह, धोनी फैंस ब्लड डोनर्स ग्रुप के सभी कर्मवीर मौजूद रहे.

चाईबासा: 7 जुलाई को धोनी फैन्स क्लब चक्रधरपुर ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन अपने ही अंदाज में मनाया. इस मौके पर धोनी फैन्स क्लब के सदस्यों ने रक्तदान, पौधा रोपण, बच्चों के बीच किताब-कॉपी का वितरण कर जन्मदिन मनाया. तीनों फॉरमेट में विश्व विजेता बनाने वाले और अपनी गंगनचुबी हैलीकॉप्टर शॉट से विरोधी टीम के खेमा में खलबली मचा देने वाले क्रिकेट के अर्जुन और सर्वकालीन महानायक महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन पर धोनी फैन्स क्लब ने सबसे पहले सुबह में बंगाल क्लब परिसर में पौधरोपण किया गया.

देखें पूरी खबर
वैश्विक कोरोना महामारी, गलवान घाटी में वीरों की शहादत और प्रिय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की दुखद मृत्यु के बीच धोनी फैन्स क्लब चक्रधरपुर ने यह निर्णय लिया कि इस बार हमेशा की तरह इस बार केक नहीं काटा जाएगा. क्लब के सुप्रीमो आर श्रीकांत उर्फ डिक्की राव ने इस बार धोनी के जन्मदिन को पर्यावरण, शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य और समाज के नाम समर्पित करते हुए बेहद अनुकरणीय और सराहनीय कार्य किया.

ये भी पढ़ें- क्रिकेटर हार्दिक पांड्या पहुंचे रांची, माही को देंगे जन्मदिन की बधाई


धोनी फैन्स क्लब ने इस अवसर पर आज सुबह काली मंदिर परिसर में जहां पौधरोपण किया और पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया. इसके बाद पोटका में गरीब बच्चों की निःशुल्क शिक्षा और सर्वांगीण विकास को समर्पित संस्था 'समर्थ' द्वारा संचालित केंद्र में बच्चों के बीच कॉपी, पेन और खेल सामग्रियों का वितरण किया गया.

चाईबासा बल्ड बैंक में किया 36 यूनिट रक्तदान
धोनी फैन्स क्लब डोनर के सदस्यों ने चाईबासा ब्लड बैंक में विपरीत परिस्थितियों के बीच भी 36 लोगों ने वहां जाकर रक्तदान कर मानवता की अभूतपूर्व मिसाल पेश की. धोनी के जन्मदिन पर आज का रक्तदान कार्यक्रम गलवान घाटी में देश की रक्षा में शहीद हुए हमारे वीर सैनिकों को समर्पित रहा. इस यज्ञ में आहुति देने वाले रक्तदाताओं के प्रति समाज हमेशा कृतज्ञ रहता है. वहीं मौके पर बिनोद भगेरिया, उदय जायसवाल, कमलेश सिंह, मनीष श्रीवास्तव, पूजा बेहरा, दीनू तिर्की, कुश गुप्ता,सुभाष दास, निरूप प्रधान विधायक पुत्र सन्नी उरांव, रणविजय सिंह, धोनी फैंस ब्लड डोनर्स ग्रुप के सभी कर्मवीर मौजूद रहे.

Last Updated : Jul 7, 2020, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.