ETV Bharat / city

चाईबासा: जल जीवन मिशन के तहत संचालित अभियान को लेकर डीडीसी ने की बैठक, कार्य पूर्ण करने को लेकर दिया निर्देश - चाईबासा में जल जीवन मिशन को लेकर बैठक

चाईबासा में जल जीवन मिशन के तहत संचालित अभियान को लेकर डीडीसी ने बैठक की. इस दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर 100 दिवसीय अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर 2020 से की गई है.

campaign conducted in Chaibasa
जल जीवन मिशन
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 2:42 AM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार जल जीवन मिशन के तहत संचालित अभियान को लेकर उप विकास आयुक्त के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को कई निर्देश भी दिए गए.

ये भी पढ़ें: अंचल और निबंधन कार्यालय के चप्पे-चप्पे की सीसीटीवी से होगी निगरानी, BDO पर भी नजर

जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों के साथ-साथ सभी विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों, ग्राम पंचायत भवनों, सामुदायिक भवनों सहित सभी भवनों में कार्यरत नल से जल उपलब्ध करवाने को लेकर कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, चाईबासा, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित किया गया.

इस संदर्भ में उप विकास आयुक्त ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर 100 दिवसीय अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर 2020 से की गई है. इसके प्रथम चरण में सभी भवनों में कार्यरत नल से जल उपलब्ध करवाने को लेकर बैठक में विशेष रूप से चर्चा की और निर्देश भी दिए. इसके साथ ही उन्होंने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को बताया कि संचालित अभियान अंतर्गत निर्धारित कार्यों को प्राथमिकता दिया जाना है. इसके साथ ही पूर्ण कार्यों की विवरणी भी जल जीवन मिशन के आईएमआईएस पोर्टल में प्रविष्ट करना भी आवश्यक है.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार जल जीवन मिशन के तहत संचालित अभियान को लेकर उप विकास आयुक्त के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को कई निर्देश भी दिए गए.

ये भी पढ़ें: अंचल और निबंधन कार्यालय के चप्पे-चप्पे की सीसीटीवी से होगी निगरानी, BDO पर भी नजर

जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों के साथ-साथ सभी विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों, ग्राम पंचायत भवनों, सामुदायिक भवनों सहित सभी भवनों में कार्यरत नल से जल उपलब्ध करवाने को लेकर कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, चाईबासा, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित किया गया.

इस संदर्भ में उप विकास आयुक्त ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर 100 दिवसीय अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर 2020 से की गई है. इसके प्रथम चरण में सभी भवनों में कार्यरत नल से जल उपलब्ध करवाने को लेकर बैठक में विशेष रूप से चर्चा की और निर्देश भी दिए. इसके साथ ही उन्होंने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को बताया कि संचालित अभियान अंतर्गत निर्धारित कार्यों को प्राथमिकता दिया जाना है. इसके साथ ही पूर्ण कार्यों की विवरणी भी जल जीवन मिशन के आईएमआईएस पोर्टल में प्रविष्ट करना भी आवश्यक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.