ETV Bharat / city

दलित युवती से सरेआम हुई छेड़खानी और मारपीट, पुलिस ने आरोपी को दबोचा - झारखंड समाचार

चाईबासा में एक युवती के साथ युवक ने ना सिर्फ सरेआम छेड़खानी की और जाति सूचक गालियां दी, बल्कि उसके साथ मारपीट भी की है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की छानबीन कर रही है.

Dalit girl molested and beaten
Dalit girl molested and beaten
author img

By

Published : May 27, 2022, 3:28 PM IST

चाईबासा: चक्रधरपुर थाना इलाके में एक युवक ने दलित युवती के साथ छेड़खानी की है. यही नहीं जब युवती ने छेड़खानी का विरोध किया तो लड़के ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. इस घटना के बाद युवती सीधे चक्रधरपुर थाना पहुंची और युवक के खिलाफ छेड़खानी और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: नाबालिग दिव्यांग से दो युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

आरोपी युवक का नाम मोहम्मद शमी बताया जा रहा है. युवती ने पुलिस को जानकारी दी है कि वह एक गारमेंट्स की दुकान में काम करती है. रोज की तरह वह गुरुवार को दुकान में काम करने गयी थी. इसी दौरान दुकान में काम करने वाले युवक मोहम्मद शमी ने उसके साथ छेड़खानी की. जब उसने इसका विरोध किया तो युवक ने युवती की जमकर पिटाई कर दी. घटना दिनदहाड़े गारमेंट्स की दुकान में घटी है.

युवती की पिटाई करने के बाद आरोपी शमी मौके से भाग खड़ा हुआ. जिसके बाद युवती ने मोहम्मद शमी के खिलाफ चक्रधरपुर थाना में जाकर मामला दर्ज कर दिया. उसने शिकायत में यह भी लिखा कि आरोपी ने उसे जाती सूचक गाली देकर उसके मान सम्मान को ठेस पहुंचाई. पीड़िता ने बताया है कि युवक की पिटाई से उसे गले के नीचे, कलाई और सीने में चोट आई है. पुलिस ने आरोपी युवक मोहम्मद शमी को उसके घर जाकर गिरफ्तार किया. इसके बाद उसे थाने लाकर पूछताछ कर रही है. वहीं पीड़िता का अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराया गया. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

चाईबासा: चक्रधरपुर थाना इलाके में एक युवक ने दलित युवती के साथ छेड़खानी की है. यही नहीं जब युवती ने छेड़खानी का विरोध किया तो लड़के ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. इस घटना के बाद युवती सीधे चक्रधरपुर थाना पहुंची और युवक के खिलाफ छेड़खानी और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: नाबालिग दिव्यांग से दो युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

आरोपी युवक का नाम मोहम्मद शमी बताया जा रहा है. युवती ने पुलिस को जानकारी दी है कि वह एक गारमेंट्स की दुकान में काम करती है. रोज की तरह वह गुरुवार को दुकान में काम करने गयी थी. इसी दौरान दुकान में काम करने वाले युवक मोहम्मद शमी ने उसके साथ छेड़खानी की. जब उसने इसका विरोध किया तो युवक ने युवती की जमकर पिटाई कर दी. घटना दिनदहाड़े गारमेंट्स की दुकान में घटी है.

युवती की पिटाई करने के बाद आरोपी शमी मौके से भाग खड़ा हुआ. जिसके बाद युवती ने मोहम्मद शमी के खिलाफ चक्रधरपुर थाना में जाकर मामला दर्ज कर दिया. उसने शिकायत में यह भी लिखा कि आरोपी ने उसे जाती सूचक गाली देकर उसके मान सम्मान को ठेस पहुंचाई. पीड़िता ने बताया है कि युवक की पिटाई से उसे गले के नीचे, कलाई और सीने में चोट आई है. पुलिस ने आरोपी युवक मोहम्मद शमी को उसके घर जाकर गिरफ्तार किया. इसके बाद उसे थाने लाकर पूछताछ कर रही है. वहीं पीड़िता का अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराया गया. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.