चाईबासा: सीआरपीएफ के आईजी राजीव सिंह हवाई मार्ग से चाईबासा पहुंचे. उन्होंने ऑपरेशन कार्यालय में सीआरपीएफ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीआईजी एके मिंज, सीआरपीएफ 197, 60 व 174 बटालियन के कमांडेंट, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के अलावा अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. सीआरपीएफ के आईजी ने नक्सलियों की गतिविधियों और उनके खात्मे को लेकर घंटों रणनीति बनाई. साथ ही पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए.
इसे भी पढे़ं: नक्सलियों की तलाश में निकली टीम ने अफीम माफियाओं को दबोचा, 7 लाख का अफीम और 6 लाख रुपये बरामद
सीआरपीएफ पदाधिकारियों की बैठक खत्म होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए DIG एके मिंज ने बताया कि नक्सलियों से निपटने को लेकर रणनीति बनाई गई है. इसके लिए जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नए कैम्प बनाए जाएंगे. साथ ही जवानों की समस्याओं को देखते हुए सभी संसाधनों की व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया.
अपराध से जुड़े मामलों पर भी हुई चर्चा
बैठक में सीआरपीएफ के आईजी राजीव सिंह ने नक्सली मुद्दे के अलावा अपराध से जुड़े कई मामलों पर भी चर्चा की. इस दौरान पदाधिकारियों ने भी उनके साथ कई मामले को साझा किया. झारखंड में नक्सलियों के खात्मे के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. सुरक्षाबलों को सफलता भी मिल रही है. अब तक कई इनामी नक्सली मारे गए हैं. कई नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है और कई नक्सलियों ने पुलिस के डर से सरेंडर भी किया है. पुलिस लगातार नक्सल गतिविधियों में शामिल लोगों से मुख्य धारा में लौटने की अपील भी कर रही है.