चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम की गोईलकेरा पुलिस को सफलता मिली है. अलग-अलग कार्रवाई में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक भाकपा माओवादी का सदस्य है, दूसरे अपराधी पर गांव में पिस्तौल दिखाकर लोगों को धमकाने का आरोप है. गोईलकेरा पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें- दो महिला समेत 4 नक्सली गिरफ्तार, सुरक्षाबलों पर हमला समेत कई मामलों में थी इनकी तलाश
चाईबासा के गोईलकेरा से भाकपा माओवादी का सदस्य एक सदस्य को शिकंजे में लिया गया है. इसके अलावा बंदूक का डर दिखाकर गांव के लोगों को धमकाने के मामले में एक अपराधी को दो बंदूक और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
भाकपा माओवादी सदस्य गिरफ्तार
भाकपा माओवादी सदस्य की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस का कहना है कि मोटे बोईपाई उर्फ बाबूलाल बोईपाई शुक्रवार को गोईलकेरा बाजार आया हुआ था. इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाई और उसपर नजर रखी गई, इसके बाद मौका देखकर बाबूलाल बोईपाई को घेरकर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है. बाबूलाल पर आरोप है कि उसने मार्च 2018 में रायबीर के शिवा तैसुम की हत्या की थी.
टुंडिका से डिबर जोंको गिरफ्तार
एक अन्य मामले में गोईलकेरा के ही टुंडिका से पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. जोंको के पास से दो बंदूक और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. जोंको पर आरोप है कि वह गांव के लोगों को बंदूक दिखाकर डराता और धमकाता था. पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करके उसे जेल भेज दिया है.
इनकी बनी थी टीम
इस छापेमारी टीम में गोइलकेरा थानेदार विकास कुमार, एसआई निर्भय कुमार गुप्ता, एसआई सुमन कुमार कंठ के अलावा सैट-4 के सशस्त्र बल शामिल रहे.