ETV Bharat / city

प्रेमी जोड़ा घर से भागकर पहुंचा थाना, कहा- हमारी शादी करवा दो, घरवाले नहीं मान रहे - प्रेम विवाह

चाईबासा के जगन्नाथपुर क्षेत्र के बसुदेवपुर गांव निवासी प्रेमी युगल भागकर थाना पहुंचे और थाने में शादी करवाने की गुहार लगाई. वहीं पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाया और राजी कर मंदिर में दोनों की शादी करवा दी.

प्रेमी जोड़े की कराई गई शादी
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 10:20 PM IST

चाईबासा: जगन्नाथपुर क्षेत्र के मुंडई पंचायत के बसुदेवपुर गांव के रहनेवाले एक प्रेमी जोड़ी ने थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक, महिला समाजसेवी और अपने परिवारवालों की उपस्थिति में रामतीर्थ मंदिर में शादी की.

घर से भागकर की शादी
बता दें कि पिंकी कुमारी प्रेमी अनिल के घर में सफाई का काम करती थी. जहां काम करते-करते दोनों में प्यार हो गया. फिर दोनों ने मिलकर आठ महीने पहले जैंतगढ़ के नीलकंठ मंदिर में शादी कर ली. प्रेमी युगल को मालूम था कि दोनों की अलग जाति होने के कारण घरवाले इस शादी को नहीं मानेंगे. इस लिए दोनों ने घर से भागने का निर्णय कर लिया और मौका मिलते ही घर से भागकर बेंगलुरु चले गए.

ये भी पढ़ें- JMM के नक्सल कनेक्शन पर कांग्रेस ने लिया BJP को आड़े हाथ, AJSU ने कहा- प्रशासन करे अपना काम

कोर्ट मैरिज करने की भी सलाह
बेंगलुरु में रहने के दौरान प्रेमी अपने परिवारवालों के दबाव से प्रेमिका को लेकर घर पहुंचते ही प्रेमी युगल शादी करने के लिए थाना पहुंचे और थानेदार मधुसूदन मोदक से शादी करवा देने की गुहार लगाई. वहीं दोनों के परिजन भी थाना पहुंच गए. जहां थाना प्रभारी के समक्ष दोनों के परिवारवाले मान गए और फिर से शादी करवाने की इच्छा जताई. थाना प्रभारी ने दोनों को कोर्ट मैरिज करने की सलाह दी.

चाईबासा: जगन्नाथपुर क्षेत्र के मुंडई पंचायत के बसुदेवपुर गांव के रहनेवाले एक प्रेमी जोड़ी ने थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक, महिला समाजसेवी और अपने परिवारवालों की उपस्थिति में रामतीर्थ मंदिर में शादी की.

घर से भागकर की शादी
बता दें कि पिंकी कुमारी प्रेमी अनिल के घर में सफाई का काम करती थी. जहां काम करते-करते दोनों में प्यार हो गया. फिर दोनों ने मिलकर आठ महीने पहले जैंतगढ़ के नीलकंठ मंदिर में शादी कर ली. प्रेमी युगल को मालूम था कि दोनों की अलग जाति होने के कारण घरवाले इस शादी को नहीं मानेंगे. इस लिए दोनों ने घर से भागने का निर्णय कर लिया और मौका मिलते ही घर से भागकर बेंगलुरु चले गए.

ये भी पढ़ें- JMM के नक्सल कनेक्शन पर कांग्रेस ने लिया BJP को आड़े हाथ, AJSU ने कहा- प्रशासन करे अपना काम

कोर्ट मैरिज करने की भी सलाह
बेंगलुरु में रहने के दौरान प्रेमी अपने परिवारवालों के दबाव से प्रेमिका को लेकर घर पहुंचते ही प्रेमी युगल शादी करने के लिए थाना पहुंचे और थानेदार मधुसूदन मोदक से शादी करवा देने की गुहार लगाई. वहीं दोनों के परिजन भी थाना पहुंच गए. जहां थाना प्रभारी के समक्ष दोनों के परिवारवाले मान गए और फिर से शादी करवाने की इच्छा जताई. थाना प्रभारी ने दोनों को कोर्ट मैरिज करने की सलाह दी.

Intro:चाईबासा के जगन्नाथपुर थानांतर्गत मुण्डई पंचायत के बसुदेवपुर गाँव के निवासी एक प्रेमी युगल ने थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक, ग्रामीण मुंडा विनय पावर, महिला समाजसेवी प्रमिला पात्र एवं अपने परिवार वालो की उपस्थिति में शुक्रवार को रामतीर्थ मंदिर में शादी की.Body:बसुदेवपुर के प्रेमी अनिल पावर 35 वर्ष अपने ही गाँव की पिंकी कुमारी 22 वर्ष से प्रेम करता था. पिंकी कुमारी प्रेमी अनिल के घर मे सफाई का काम करती थी. जहाँ काम करते करते दोनो में प्यार हो गया. फिर दोनों ने मिलकर आठ महीने पहले जैंतगढ़ के नीलकण्ठ मंदिर में शादी कर लिया. शादी के पश्चात दोनो का प्यार परवान में चढ़ रहा था पर दोनों प्रेमी युगल को मालूम था कि दोनों अंतर्जातीय होने के कारण घरवाले इस शादी को नही मानेंगे. इसलिये दोनों ने घर से भागने का निर्णय कर लिया तथा मौका मिलते ही अगस्त के प्रथम सप्ताह में दोनो घर से भागकर बंगलौर चले गये. बैंगलोर में रहने के पश्चात प्रेमी अपने परिवार वालो के दवाब से प्रेमिका को लेकर घर पहुँचा तब ग्रामीण मुंडा विनय पावर, महिला समाजसेवी प्रमिला पात्र के साथ प्रेमी युगल शादी करने के नियत से थाना पहुँचे ओर थानेदार मधुसूदन मोदक से शादी करवा देने की गुहार लगाई. साथ मे दोनो प्रेमी प्रेमिका के परिवार वाले भी थाना पहुँच गए। जहां थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के समक्ष दोनो के परिवार वाले दोनो की शादी को मान्यता देने के लिए तैयार हो गये तथा सबके सामने फिर से शादी करवाने की इच्छा जताई.

थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने दोनों प्रेमी युगल को कोर्ट मैरिज करने की सलाह दी. तत्काल थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक, महिला समजसेवी प्रमिला पात्र, ग्रामीण मुण्डा विनय पावर, सअनि उमेश प्रसाद, लड़की की माँ सारथी दास, लड़का का बाप लक्ष्मण पावर समाजसेवी संजू दास आदि की उपस्थिति में रामतीर्थ मंदिर में दोनों प्रेमी युगल का शादी करवा दी गयी.Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.