ETV Bharat / city

डबल इंजन की सरकार के डिब्बे लक्ष्मण गिलुआ सबसे पीछे, जनता को उठाना पड़ रहा तकलीफ: गीता कोड़ा - Lok Sabha Parliamentary seat

सोमवार को चाईबासा के कांग्रेस भवन में महागठबंधन की बैठक का आयोजन किया गया. जहां कांग्रेस प्रत्याशी गाती कोड़ा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल झूठ का प्रचार कर रही है.

गीता कोड़ा ने बीजेपी पर साधा निशाना
author img

By

Published : Apr 8, 2019, 10:19 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम क्षेत्र में लोकसभा संसदीय सीट पड़ने वाले 5 विधानसभा क्षेत्र में जेएमएम का कब्जा है. लोकसभा चुनाव की आहट से ही झामुमो विधायक इस सीट को लेकर बगावती तेवर अपनाए हुए थे. केंद्रीय नेतृत्व पर उम्मीदवार उतारने को लेकर दबाव बनाए हुए थे.

गीता कोड़ा ने बीजेपी पर साधा निशाना

कांग्रेस के खिलाफ गुस्सा और बयानों में तल्खी लगातार देखी जा रही थी. हाल के दिनों में चक्रधरपुर विधायक शशिभूषण सामड ने कांग्रेस को आईना दिखाते हुए झामुमो की ताकत का एहसास कराते हुए बयान दिया. लेकिन इन तमाम उठापटक के बीच झामुमो के विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी गीता कोड़ा के समर्थकों के बीच सुर से सुर मिलने लगे हैं. ऐसा ही वाक्या सोमवार को चाईबासा स्थित कांग्रेस भवन में महागठबंधन की बैठक में देखने को मिला.

दोनों ही दलों ने महागठबंधन की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए गठबंधन धर्म को इमानदारी पूर्वक निभाने और भाजपा को धूल चटाने की कसम खाई. इस मौके पर कांग्रेस महागठबंधन प्रत्याशी गीता कोड़ा ने भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा पर हमला बोलते हुए कहा कि विकास करने की दिशा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायकों द्वारा कई कार्य किए गए हैं. लेकिन हर बार लक्ष्मण गिलुवा विकास कार्यों को अपनी उपलब्धियों में गिनाते रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हर चुनाव कई मुद्दों को लेकर होता है. इस बार का चुनाव भी हम लोगों के लिए बहुत बड़ी चुनौती है. यह चुनाव किसी चुनौती से कम नहीं है. भारतीय जनता पार्टी केवल झूठ का प्रचार कर रही है. हमारे चारों ओर भाजपा ने झूठ का अंबार लगा दिया है और इसका खामियाजा सबसे ज्यादा अत्यंत पिछड़ा जिला पश्चिम सिंहभूम को भुगतना पड़ रहा है.

गीता कोड़ा ने कहा कि जिले में सारे संसाधन होने के बावजूद भी यह जिला सबसे पिछड़ा हुआ है. भाजपा अपने आप को कहती है कि वह डबल इंजन की सरकार है जिसके डिब्बे लक्ष्मण गिलुवा है जो काफी पीछे है. जिसका खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम क्षेत्र में लोकसभा संसदीय सीट पड़ने वाले 5 विधानसभा क्षेत्र में जेएमएम का कब्जा है. लोकसभा चुनाव की आहट से ही झामुमो विधायक इस सीट को लेकर बगावती तेवर अपनाए हुए थे. केंद्रीय नेतृत्व पर उम्मीदवार उतारने को लेकर दबाव बनाए हुए थे.

गीता कोड़ा ने बीजेपी पर साधा निशाना

कांग्रेस के खिलाफ गुस्सा और बयानों में तल्खी लगातार देखी जा रही थी. हाल के दिनों में चक्रधरपुर विधायक शशिभूषण सामड ने कांग्रेस को आईना दिखाते हुए झामुमो की ताकत का एहसास कराते हुए बयान दिया. लेकिन इन तमाम उठापटक के बीच झामुमो के विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी गीता कोड़ा के समर्थकों के बीच सुर से सुर मिलने लगे हैं. ऐसा ही वाक्या सोमवार को चाईबासा स्थित कांग्रेस भवन में महागठबंधन की बैठक में देखने को मिला.

दोनों ही दलों ने महागठबंधन की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए गठबंधन धर्म को इमानदारी पूर्वक निभाने और भाजपा को धूल चटाने की कसम खाई. इस मौके पर कांग्रेस महागठबंधन प्रत्याशी गीता कोड़ा ने भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा पर हमला बोलते हुए कहा कि विकास करने की दिशा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायकों द्वारा कई कार्य किए गए हैं. लेकिन हर बार लक्ष्मण गिलुवा विकास कार्यों को अपनी उपलब्धियों में गिनाते रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हर चुनाव कई मुद्दों को लेकर होता है. इस बार का चुनाव भी हम लोगों के लिए बहुत बड़ी चुनौती है. यह चुनाव किसी चुनौती से कम नहीं है. भारतीय जनता पार्टी केवल झूठ का प्रचार कर रही है. हमारे चारों ओर भाजपा ने झूठ का अंबार लगा दिया है और इसका खामियाजा सबसे ज्यादा अत्यंत पिछड़ा जिला पश्चिम सिंहभूम को भुगतना पड़ रहा है.

गीता कोड़ा ने कहा कि जिले में सारे संसाधन होने के बावजूद भी यह जिला सबसे पिछड़ा हुआ है. भाजपा अपने आप को कहती है कि वह डबल इंजन की सरकार है जिसके डिब्बे लक्ष्मण गिलुवा है जो काफी पीछे है. जिसका खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है.

Intro:चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम लोकसभा संसदीय सीट क्षेत्र में पढ़ने वाले 5 विधानसभा पर जेएमएम का कब्जा है और लोकसभा चुनाव की आहट से ही झामुमो विधायक इस सीट को लेकर बगावती तेवर अपनाए हुए थे। केंद्रीय नेतृत्व पर उम्मीदवार उतारने को लेकर दबाव बनाए हुए थे। वहीं कांग्रेस के खिलाफ गुस्सा और बयानों में तल्खी लगातार देखी जा रही थी। हाल के दिनों में चक्रधरपुर विधायक शशिभूषण सामड ने कांग्रेस को आईना दिखाते हुए झामुमो की ताकत का एहसास एक बयान देकर कराया था। लेकिन इन तमाम उठापटक के बीच झामुमो के विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी मधु कोड़ा के समर्थकों के बीच सुर से सुर मिलने लगे हैं ऐसा ही वाक्या आज चाईबासा स्थित कांग्रेस भवन में महागठबंधन की बैठक में देखने को मिला।


Body:दोनों ही दलों ने महागठबंधन की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए गठबंधन धर्म को इमानदारी पूर्वक निभाने और भाजपा को धूल चटाने की कसम खाई।

इस मौके पर कांग्रेस महागठबंधन प्रत्याशी गीता कोड़ा ने भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा पर हमला बोलते हुए कहा कि विकास करने की दिशा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायकों द्वारा कई कार्य किए गए हैं लेकिन हर बार लक्ष्मण गिलुवा विकास कार्यों को अपनी उपलब्धियों में गिनाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर चुनाव कई मुद्दों को लेकर होता है। इस बार का चुनाव भी हम लोगों के लिए बहुत बड़ी चुनौती है या चुनाव किसी चुनौती से कम नहीं है। भारतीय जनता पार्टी केवल झूठ का प्रचार कर रही है हमारे चारों ओर भाजपा ने झूठ का अंबार लगा दिया है और इसका खामियाजा सबसे ज्यादा अत्यंत पिछड़ा जिला पश्चिम सिंहभूम को भुगतना पड़ रहा है। जिले में सारे संसाधन होने के बावजूद भी या जिला सबसे पिछड़ा हुआ है। भाजपा अपने आप को कहती है कि वह डबल इंजन की सरकार है जिसके डिब्बे लक्ष्मण गिलुवा है जो काफी पीछे है जिसका खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है।




Conclusion:वहीं पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने भी महागठबंधन को लेकर बनाई गई विचारधारा को सबके सामने रखा और हर हाल में उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा की गई त्याग और बलिदान को भी सराहना की। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि हर हाल में हमें सिंहभूम संसदीय सीट को जीतकर राहुल गांधी का हाथ मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि आज हम लोग सत्तर से 80% होने के बावजूद भी कमजोर पड़ जाते हैं क्योंकि किसी ना किसी कारण से हमारे वोट बंट जाते हैं इसी कारण से 15 व 20 प्रतिशत वैसे लोग आज देश में राज कर रहे हैं। वैसे ही लोगों को शिकस्त देने के लिए महागठबंधन का निर्माण हुआ है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.