चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम क्षेत्र में लोकसभा संसदीय सीट पड़ने वाले 5 विधानसभा क्षेत्र में जेएमएम का कब्जा है. लोकसभा चुनाव की आहट से ही झामुमो विधायक इस सीट को लेकर बगावती तेवर अपनाए हुए थे. केंद्रीय नेतृत्व पर उम्मीदवार उतारने को लेकर दबाव बनाए हुए थे.
कांग्रेस के खिलाफ गुस्सा और बयानों में तल्खी लगातार देखी जा रही थी. हाल के दिनों में चक्रधरपुर विधायक शशिभूषण सामड ने कांग्रेस को आईना दिखाते हुए झामुमो की ताकत का एहसास कराते हुए बयान दिया. लेकिन इन तमाम उठापटक के बीच झामुमो के विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी गीता कोड़ा के समर्थकों के बीच सुर से सुर मिलने लगे हैं. ऐसा ही वाक्या सोमवार को चाईबासा स्थित कांग्रेस भवन में महागठबंधन की बैठक में देखने को मिला.
दोनों ही दलों ने महागठबंधन की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए गठबंधन धर्म को इमानदारी पूर्वक निभाने और भाजपा को धूल चटाने की कसम खाई. इस मौके पर कांग्रेस महागठबंधन प्रत्याशी गीता कोड़ा ने भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा पर हमला बोलते हुए कहा कि विकास करने की दिशा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायकों द्वारा कई कार्य किए गए हैं. लेकिन हर बार लक्ष्मण गिलुवा विकास कार्यों को अपनी उपलब्धियों में गिनाते रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हर चुनाव कई मुद्दों को लेकर होता है. इस बार का चुनाव भी हम लोगों के लिए बहुत बड़ी चुनौती है. यह चुनाव किसी चुनौती से कम नहीं है. भारतीय जनता पार्टी केवल झूठ का प्रचार कर रही है. हमारे चारों ओर भाजपा ने झूठ का अंबार लगा दिया है और इसका खामियाजा सबसे ज्यादा अत्यंत पिछड़ा जिला पश्चिम सिंहभूम को भुगतना पड़ रहा है.
गीता कोड़ा ने कहा कि जिले में सारे संसाधन होने के बावजूद भी यह जिला सबसे पिछड़ा हुआ है. भाजपा अपने आप को कहती है कि वह डबल इंजन की सरकार है जिसके डिब्बे लक्ष्मण गिलुवा है जो काफी पीछे है. जिसका खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है.