ETV Bharat / city

बाप-बेटा दोनों बने मुख्यमंत्री, लेकिन नहीं हुआ एक भी आदिवासी का कल्याण: सीएम रघुवर दास - बीजेपी की जोहार जन आशीर्वाद यात्रा

बीजेपी की जोहार जन आशीर्वाद यात्रा शनिवार को चाईबासा विधानसभा पहुंची. जहां मैदान में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जेएमएम और कांग्रेस पर निशाना साधा.

सीएम रघुवर दास
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 7:25 PM IST

चाईबासा: बीजेपी की जोहार जन आशीर्वाद यात्रा शनिवार को चाईबासा विधानसभा के तांतनगर और मंझारी प्रखंड होते हुए मझगांव विधानसभा के कुमारडूंगी पहुंची. जहां मैदान में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जेएमएम और कांग्रेस पर निशाना साधा.

देखिए पूरी खबर


मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पिछले 14 सालों में सबने देखा कि कैसे कांग्रेस ने एक निर्दलीय को मुख्यमंत्री बनाकर 4 हजार करोड़ रुपए का घोटाला करने का काम किया. उसके बाद पूरा मधु खाकर मधु कोड़ा को कोड़ा खाने को जेल भेजने का भी काम किया.


झारखंड में कांग्रेस न 3 में न 13 में
सीएम रघुवर दास ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास है और आप देख रहे हैं कि पूरे देश में कांग्रेस का सफाया हो गया है. झारखंड में कांग्रेस न 3 में है और न ही 13 में है. कांग्रेस में सभी आपस में लड़ रहे हैं और सत्ता लूटने के लिए कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी गठबंधन कर रहे हैं.


लोकसभा में बनाया था महालूट गठबंधन
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी ने मिलकर लोकसभा चुनाव में महालूट गठबंधन बनाया. फिर इस विधानसभा चुनाव में झारखंड के संसाधनों को लूटने के लिए गठबंधन की सुगबुगाहट हो रही है.

ये भी पढे़ं: छह घंटे तक मोदी-शी रहे साथ, कई मुद्दों पर हुई बात

जेएमएम ने आदिवासियों को वोट बैंक बनाया
झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोग कभी विकास की बात नहीं करते हैं कि कैसे आदिवासी गरीब परिवार का विकास कैसे हो. हमेशा से झारखंड में झारखंड मुद्रा मोचन पार्टी दुष्प्रचार कर हमेशा से चावल, हड़िया आदि बांट कर और उन्हें बरगलाकर वोट बैंक बनाने का काम किया.

नहीं हुआ एक भी आदिवासी का विकास
उन्होंने कहा कि आप लोगों को उनके द्वारा झारखंड का एक नागरिक बनने का सौभाग्य नहीं मिला. उनके लिए आप सभी लोग मात्र एक वोटर हैं. दोनों बाप-बेटे मुख्यमंत्री बने उसके बाद भी एक भी आदिवासी के विकास के लिए उन लोगों ने काम नहीं किया. सिर्फ अपना विकास किया, अपना पेट भरा, जबकि गरीब का पेट खाली रह गया.

ये भी पढ़ें: लापता शिक्षिका का तालाब में मिला शव, संदेहास्पद मौत
सोरेन परिवार ने किया सीएनटी-एसपीटी एक्ट का उल्लंघन
मुख्यमंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन ने झारखंड में सीएनटी-एसपीटी एक्ट का जमकर उल्लघंन किया और सारी नियमों को ताक पर रखकर गरीबों की जमीन को ओने-पाने दाम पर खरीदा.

चाईबासा: बीजेपी की जोहार जन आशीर्वाद यात्रा शनिवार को चाईबासा विधानसभा के तांतनगर और मंझारी प्रखंड होते हुए मझगांव विधानसभा के कुमारडूंगी पहुंची. जहां मैदान में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जेएमएम और कांग्रेस पर निशाना साधा.

देखिए पूरी खबर


मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पिछले 14 सालों में सबने देखा कि कैसे कांग्रेस ने एक निर्दलीय को मुख्यमंत्री बनाकर 4 हजार करोड़ रुपए का घोटाला करने का काम किया. उसके बाद पूरा मधु खाकर मधु कोड़ा को कोड़ा खाने को जेल भेजने का भी काम किया.


झारखंड में कांग्रेस न 3 में न 13 में
सीएम रघुवर दास ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास है और आप देख रहे हैं कि पूरे देश में कांग्रेस का सफाया हो गया है. झारखंड में कांग्रेस न 3 में है और न ही 13 में है. कांग्रेस में सभी आपस में लड़ रहे हैं और सत्ता लूटने के लिए कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी गठबंधन कर रहे हैं.


लोकसभा में बनाया था महालूट गठबंधन
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी ने मिलकर लोकसभा चुनाव में महालूट गठबंधन बनाया. फिर इस विधानसभा चुनाव में झारखंड के संसाधनों को लूटने के लिए गठबंधन की सुगबुगाहट हो रही है.

ये भी पढे़ं: छह घंटे तक मोदी-शी रहे साथ, कई मुद्दों पर हुई बात

जेएमएम ने आदिवासियों को वोट बैंक बनाया
झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोग कभी विकास की बात नहीं करते हैं कि कैसे आदिवासी गरीब परिवार का विकास कैसे हो. हमेशा से झारखंड में झारखंड मुद्रा मोचन पार्टी दुष्प्रचार कर हमेशा से चावल, हड़िया आदि बांट कर और उन्हें बरगलाकर वोट बैंक बनाने का काम किया.

नहीं हुआ एक भी आदिवासी का विकास
उन्होंने कहा कि आप लोगों को उनके द्वारा झारखंड का एक नागरिक बनने का सौभाग्य नहीं मिला. उनके लिए आप सभी लोग मात्र एक वोटर हैं. दोनों बाप-बेटे मुख्यमंत्री बने उसके बाद भी एक भी आदिवासी के विकास के लिए उन लोगों ने काम नहीं किया. सिर्फ अपना विकास किया, अपना पेट भरा, जबकि गरीब का पेट खाली रह गया.

ये भी पढ़ें: लापता शिक्षिका का तालाब में मिला शव, संदेहास्पद मौत
सोरेन परिवार ने किया सीएनटी-एसपीटी एक्ट का उल्लंघन
मुख्यमंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन ने झारखंड में सीएनटी-एसपीटी एक्ट का जमकर उल्लघंन किया और सारी नियमों को ताक पर रखकर गरीबों की जमीन को ओने-पाने दाम पर खरीदा.

Intro:चाईबासा। भाजपा की जोहर जन आशीर्वाद यात्रा शनिवार को चाईबासा विधानसभा के तांतनगर व मंझारी प्रखंड होते हुए मझगांव विधानसभा के कुमारडूंगी पहुंची. जंहा +2 मैदान में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन के शुरुआत करते ही जेएमएम व कांग्रेस पर जाम कर बरसे.

Body:मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत 14 वर्षों में सबने देखा कि कैसे कांग्रेस ने एक निर्दलीय को मुख्यमंत्री बनाकर 4 हजार करोड़ रुपए का घोटाला करने का काम किया। उसके बाद पूरा मधु खाकर मधु कोड़ा को कोड़ा खाने को जेल भेजने का भी काम किया.

झारखंड में कांग्रेस ना 3 में ना 13 में -
उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस की इतिहास है और आप देख रहे हैं कि पूरे देश में कांग्रेस का सफाया हो गया है. झारखंड में कांग्रेस ने 3 में है और ना 13 में है. कांग्रेस में सभी आपस में लड़ रहे हैं और सत्ता लूटने के लिए कांग्रेस, जेएमएम व आरजेडी जो कहते थे मेरे लाश पर चुनाव अलग होगा.

लोकसभा में बनाया था महालूट गठबंधन -
उन्होंने कहा कि कांग्रेस, जेएमएम, आरजेडी ने मिलकर लोकसभा चुनाव में महालूट गठबंधन बनाया. फिर इस विधानसभा चुनाव में झारखंड के संसाधनों को लूटने के लिए गठबंधन की सुगबुगाहट हो रही है।

जेएमएम ने आदिवासियों को बरगला कर वोट बैंक बनाया-
झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोग कभी विकास की बात नही करते हैं की कैसे आदिवासी गरीब परिवार का विकास कैसे हो. हमेशा से झारखंड में झारखंड मुद्रा मोचन पार्टी दुष्प्रचार कर हमेशा से चावल, हड़िया आदि बांट कर और उन्हें बरगलाकर वोट बैंक बनाने का काम किया।

बाप-बेटे मुख्यमंत्री बने,नही हुआ एक भी आदिवासी का विकास-
उन्होंने कहा कि आप लोगों को उनके द्वारा झारखंड का एक नागरिक बनने का सौभाग्य नही दिया. उनके लिए आप सभी लोग मात्र एक वोटर हैं. मुख्यमंत्री ने हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन का नाम लिए कहा कि अगर आपको वे लोग एक नागरिक समझता तो दोनों बाप बेटे मुख्यमंत्री बने उसके बाद भी एक भी आदिवासी के विकास के लिए उन लोगों ने काम नहीं किया. सिर्फ अपना विकास किया अपना पेट भरा जबकि गरीब का पेट खाली रह.

हेमन्त सोरेन ने किया सीएनटी सीपीटी एक्ट के उल्लंघन-
मुख्यमंत्री ने कहा कि हेमन्त सोरेन ने झारखंड में CNT / SPT एक्ट के जमकर उल्लघंन किया और सारी नियमों को ताक में रखकर गरीबो की जमीन को ओने-पाने दाम पर खरीदा और एक एक दिन में 6-6 जमीनों की रजिस्ट्री झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोगों ने किया.Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.