चाईबासाः पश्चिम सिंहभूम जिले के गुदरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पत्थलगड़ी का विरोध करने पर 7 लोगों की हत्या कर दी गई है. मामले की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घटना गुदड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत लोढ़ाई के समीप बुरुगुलीकेरा की है.
घटना गुदड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत लोढ़ाई के बुरुगुलीकेरा में पत्थलगड़ी समर्थक पत्थलगड़ कर रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, जिससे आक्रोशित होकर पत्थलगड़ी समर्थकों ने विरोध करने वाले 7 लोगों की मौके पर ही हत्या कर दी.
![Pathalgadi in Chaibasa](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5792772_deadbody.jpg)
ये भी पढ़ें- सनकी पिता ने एक ही झटके में अपने बच्चों को किया अनाथ, पत्नी की हत्या के बाद की खुदकुशी
उपमुखिया जेम्स वुड सहित 6 लोगों की हत्या की बात सामने आ रही है. जो जेल रोड पत्थलगड़ी के कट्टर विरोधी रहे हैं. बता दें कि यह इलाका नक्सल प्रभावित इलाका है. इस वारदात की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी वह तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है और सर्च अभियान चलाया.