ETV Bharat / city

महिला का अपहरणः पति समेत माता-पिता ने एसपी से लगाई गुहार

बोकरो में महिला का अपहरण हुआ है. इसको लेकर महिला के पति समेत माता-पिता ने एसपी से मदद की गुहार लगाई है. परिजन जिस युवक पर आरोप लगा रहे हैं इसको लेकर उनका कहना है कि वो महिला को देह व्यापार के धंधे में धकेलने की तैयारी में है.

woman-kidnapped-in-bokaro-parents-pleaded-for-help-with-police
बोकारो एसपी
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 10:59 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 11:05 PM IST

बोकारोः चास थाना क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स ने बोकारो पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगायी है. पीड़ित ने अपनी बीवी के अपहरण, उसके साथ दुष्कर्म और उसे जिस्मफरोशी के लिए बेचने का प्रयास करने का आरोप एक युवक पर लगाया है.

इसे भी पढ़ें- ट्रांसपोर्टर के मुंशी के अपहरण की कोशिश, CCTV Footage में मारपीट करते दिखे लोग

इसको लेकर पीड़ित पति ने पुलिस अधीक्षक से चास पुलिस को लिखित आवेदन देने के बाद भी इस मामले को लेकर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. इस मामले में चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुरुषोत्तम सिंह ने मामले की जांच कर महिला के बरामदगी जल्द करने की बात कही है.

जानकारी देते पुलिस पदाधिकारी


इस मामले में महिला के परजिनों ने अरबाज मियां नाम के युवक पर ये तमाम गंभीर आरोप लगाया है. वहीं अपहृत महिला ने 13 दिसंबर को अपनी मां को फोन करके बचाने की गुहार लगाई थी. महिला ने अपनी मां को फोन पर बताया है कि उसके साथ प्रतिदिन दुष्कर्म हो रहा है, उसे कहां रखा गया है इसकी जानकारी भी उसे नहीं है.


जानकारी के मुताबिक चास थाना की शादीशुदा 5 वर्षीय बेटे की मां को सोशल मीडिया फेसबुक के जरिए अरबाज मियां नामक युवक से प्रेम हो गया. दोनों के बीच प्रेम संबंध इतना प्रगाढ़ हो गया कि वो महिला 1 जुलाई को अपने प्रेमी संग रांची भाग गयी. जिस होटल में वह ठहरी थी उस होटल के मैनेजर और उसके प्रेमी के साथ हुई बातचीत में उसे बेचने और उससे जिस्मफरोशी कराने का आभास हुआ. जिसके बाद महिला अपने पिता को फोन कर रांची बुलाते हुए अपने घर वापस आ गयी. इसके बाद इसकी लिखित शिकायत बोकारो पुलिस अधीक्षक से पीड़िता ने की.

इस घटना के कुछ दिन बाद 21 अक्टूबर सुबह 7 बजे महिला सब्जी लेने मार्केट गयी लेकिन वो घर वापस नहीं लौटी. इसके बाद महिला के पति ने 1 नवंबर को चास थाना में पत्नी की गुमशुदा की लिखित सूचना दी. लेकिन चास पुलिस ने इस आवेदन पर यह कहते हुए संज्ञान नहीं लिया कि वह अपने प्रेम के चक्कर में भाग गयी है. लेकिन जब महिला ने अपनी मां से बात की तो परिजनों को फिर से एक बार आस जगी है. अब महिला के पति और माता-पिता चाहते हैं कि पुलिस महिला को सकुशल मुक्त करा कर उन्हें सौंप दें.

बोकारोः चास थाना क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स ने बोकारो पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगायी है. पीड़ित ने अपनी बीवी के अपहरण, उसके साथ दुष्कर्म और उसे जिस्मफरोशी के लिए बेचने का प्रयास करने का आरोप एक युवक पर लगाया है.

इसे भी पढ़ें- ट्रांसपोर्टर के मुंशी के अपहरण की कोशिश, CCTV Footage में मारपीट करते दिखे लोग

इसको लेकर पीड़ित पति ने पुलिस अधीक्षक से चास पुलिस को लिखित आवेदन देने के बाद भी इस मामले को लेकर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. इस मामले में चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुरुषोत्तम सिंह ने मामले की जांच कर महिला के बरामदगी जल्द करने की बात कही है.

जानकारी देते पुलिस पदाधिकारी


इस मामले में महिला के परजिनों ने अरबाज मियां नाम के युवक पर ये तमाम गंभीर आरोप लगाया है. वहीं अपहृत महिला ने 13 दिसंबर को अपनी मां को फोन करके बचाने की गुहार लगाई थी. महिला ने अपनी मां को फोन पर बताया है कि उसके साथ प्रतिदिन दुष्कर्म हो रहा है, उसे कहां रखा गया है इसकी जानकारी भी उसे नहीं है.


जानकारी के मुताबिक चास थाना की शादीशुदा 5 वर्षीय बेटे की मां को सोशल मीडिया फेसबुक के जरिए अरबाज मियां नामक युवक से प्रेम हो गया. दोनों के बीच प्रेम संबंध इतना प्रगाढ़ हो गया कि वो महिला 1 जुलाई को अपने प्रेमी संग रांची भाग गयी. जिस होटल में वह ठहरी थी उस होटल के मैनेजर और उसके प्रेमी के साथ हुई बातचीत में उसे बेचने और उससे जिस्मफरोशी कराने का आभास हुआ. जिसके बाद महिला अपने पिता को फोन कर रांची बुलाते हुए अपने घर वापस आ गयी. इसके बाद इसकी लिखित शिकायत बोकारो पुलिस अधीक्षक से पीड़िता ने की.

इस घटना के कुछ दिन बाद 21 अक्टूबर सुबह 7 बजे महिला सब्जी लेने मार्केट गयी लेकिन वो घर वापस नहीं लौटी. इसके बाद महिला के पति ने 1 नवंबर को चास थाना में पत्नी की गुमशुदा की लिखित सूचना दी. लेकिन चास पुलिस ने इस आवेदन पर यह कहते हुए संज्ञान नहीं लिया कि वह अपने प्रेम के चक्कर में भाग गयी है. लेकिन जब महिला ने अपनी मां से बात की तो परिजनों को फिर से एक बार आस जगी है. अब महिला के पति और माता-पिता चाहते हैं कि पुलिस महिला को सकुशल मुक्त करा कर उन्हें सौंप दें.

Last Updated : Dec 16, 2021, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.