बोकारो/चंदनकियारी: जिले में एक महिला को अंचल कार्यालय में बुरी तरह पीटा गया. जिसकी कारण महिला को काफी चोट आई. इस घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने महिला को न्याय दिलाने की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय के पास मुख्य सड़क को जाम कर दिया. जहां बीडीओ रविंद गुप्ता और पुलिसबलों द्वारा भीड़ को समझाने और जाम हटाने का प्रयास किया गया.
पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, साबड़ा गांव निवासी ठंडी देवी ने छह महीने पहले अपनी पैतृक जमीन की मापी के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन दिया था. जिसपर सीओ के कहने पर महिला ने जमीन मापी के लिए उन्हें साठ हजार रुपए भी दिए थे. लंबे समय के बाद जमीन की मापी नहीं होने पर महिला रोजाना अंचल कार्यालय का चक्कर लगाती रही.
ये भी पढ़ें-थाना परिसर में फंदे से लटकता मिला ASI का शव, जांच में जुटी पुलिस
इस क्रम में मंगलवार को दिन भर महिला सीओ कार्यालय के पास बैठकर मापी की गुहार लगती रही. जिसके बाद सीओ अनिल सिंह ने डंडा लेकर उसे पीटना शुरू कर दिया. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गई. इसमें उसका बायां हाथ बुरी जख्मी हो गया.
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने सीओ पर उचित धारा के तहत मामला दर्ज करने के लिए कहा. इसके साथ ही ग्रामीणों ने घायल महिला को न्याय दिलाने के मांग पर घटनास्थल पर सड़क जाम जारी रखा. जिसे पुलिस बल प्रयोग करके हटाया गया. वहीं, महिला को बीडीओ ने अस्पताल में इलाज करने के बाद उसके घर पहुंचा दिया. वहीं, रविंद्र गुप्ता ने कहा कि महिला का आरोप बेबुनियाद और निराधार है.