बोकारो/चंदनकियारी: धनबाद लोकसभा सीट के लिए 12 मई को चुनाव होना है और जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों का दौरा तेज हो रहा है. सोमवार को चंदनकियारी में भाजपा प्रत्याशी पीएन सिंह ने मंत्री अमर बाउरी के साथ जनसंपर्क किया. इस दौरान पीएन सिंह और अमर बाउरी को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा.
भोजूडीह, मानपुर, मोहाल, तेतुलिया, सियालजोरी, असानसोल, नेपुरचक, भण्डारीबान्ध समेत दर्जनों गांव में जनसंपर्क करके अपने पक्ष में कमल पर वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दिया गया एक-एक वोट मोदी जी के खाते में जाएगा. इससे पूर्व सांसद पीएन सिंह को मानपुर में ग्रामीण के विरोध और गुस्से का सामना करना पड़ा.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पीएन सिंह बीते 10 साल से धनबाद लोकसभा से सांसद हैं. इसके बावजूद कभी क्षेत्र के जनता से मिलने नहीं आए. जब चुनाव आता है, तो बीन बुलाए मेहमान की तरह चले आते हैं. इस दौरान ग्रामीणों ने मोदी जिंदाबाद, पीएन सिंह मुर्राबाद के नारे भी लगाए.