चंदनकियारी, बोकारो: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ के नेतृत्व में प्रखंड के झबरा, लालपुर और पोलकिरी में कई लोगों का थर्मो स्क्रीनिंग किया गया. जिसमें झबरा गांव 54, लालपुर में 4 और पोलकिरी में 2 लोग शामिल हैं.
कोरोना से मौत की आशंका पर हड़कंप
बता दें कि बोकारो जनरल हॉस्पिटल में कोरोना पॉजिटिव से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई है. ग्रामीणों का कहना है कि उसी वार्ड में चंदनकियारी अंतर्गत झाबरा गांव के एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. लोगों को कोरोना से मौत की आशंका होने लगी.
ये भी पढ़ें- मां ने डांटा तो बेटी ने कर ली खुदकुशी, फांसी लगाकर दे दी जान
डॉक्टर ने किया खारिज
वहीं, डॉक्टर ने पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि झाबरा निवासी सुखदेव महथा की मौत कोरोना संक्रमण से नहीं हुई है. लोगों की आशंका दूर करने के लिए चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ की टीम ने मृतक के सभी परिवार और अंतिम संस्कार में शामिल हुए सभी लोगों का थर्मो स्कैनिंग किया, जिसमें सभी नेगेटिव मिले. सप्ताह भर बाद एक बार और थर्मो स्कैनिंग किया जाएगा. तब तक सभी को होम क्वॉरेंटिन किया गया. डॉक्टर ने ग्रामीणों को अफवाह से बचने की बात कही औक सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को कहा.