बोकारो: बोकारो थर्मल स्थित बोकारो क्लब दुर्गा मंडप में डीवीसी एम्प्लाई फोरम, कर्मचारी संघ, श्रमिक यूनियन की संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों ने बैठक की. कोरोना को लेकर चार महीने से बंद पड़े डीवीसी मुख्यालय को खोलने की मांग सहित कई मांगों को रखा. कर्मचारी संघ के सचिव सदन कुमार सिंह, फोरम के कन्वेनर जानकी महतो, आरएस पांडेय, मो फरीद, पीसी मेहता कहा कि संयुक्त मोर्चा की ओर से कोरोना को लेकर पिछले चार माह से भी ज्यादा समय से डीवीसी मुख्यालय के बंद रहने से कामगारों और अवकाश प्राप्त कर्मियों के कई महत्वपूर्ण काम लंबित पड़े हुए हैं.
कई काम बाधित हैं
वक्ताओं ने कहा कि केंद्र और पश्चिम बंगाल की सरकार की ओर से डीवीसी मुख्यालय को बंद कर रखने का कोई भी आदेश कोरोना काल में नहीं दिया गया है, बावजूद मुख्यालय को बंद कर रखा गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यालय के बंद रहने से ग्रुप सी और डी कर्मचारियों का अपग्रेडेशन, ग्रेड पे 32 सौ से 42 सौ का एकीकरण, एफसीए के आदेश में संशोधन जो कामगार एनपीपी का विकल्प नहीं दिए हैं उन्हें वित्तीय लाभ, ओपीसी के अभाव में एनपीपी का लाभ नहीं मिलना, प्रोन्नति, बेरमो माइंस के रिक्त पदों पर नियुक्ति, डीवीसी रघुनाथपुर पावर प्लांट से रोटेशन के आधार पर तबादला, चार फीसदी डीए का आदेश, विभिन्न समितियों का गठन, मेडिकल बिल, रात की पाली भत्ता और एलटीए भत्ता विभिन्न संस्था और सरकारों से डीवीसी के बकाया बिजली बिल की वसूली नहीं हो पाना, बिजली के नए उपभोक्ताओं के चयन का कार्य जैसे कई कार्य नहीं हो पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड के नए 'लोगो' का नोटिफिकेशन लटका, कहीं सफेद हाथी तो नहीं बन रही वजह !
कई लोग हुए शामिल
मोर्चा प्रतिनिधियों ने जल्द मुख्यालय को खोलकर उपरोक्त लंबित कामों को पूरा करने की मांग की है. जिससे डीवीसी की प्रगति सुचारू रुप से हो सके. वार्ता में बीएमएस के भरत यादव, दीनानाथ प्रसाद, गोपाल प्रसाद, डीके पांडेय, सत्यजीत राय सहित कई प्रतिनिधि शामिल थे.