ETV Bharat / city

खेत से निकला एटीएम! यहां जानिए पूरी कहानी - एटीएम के सीसीटीवी

बोकारो के चास इलाके में चोरों ने एटीएम (ATM) तोड़कर ले जाने का प्रयास किया. लेकिन इसमें चोर सफल नहीं हुए, पुलिस ने एटीएम खेत से बरामद किया. उसमें सारे रुपए सुरक्षित हैं.

thieves-broke-atm-and-tried-to-take-away-in-bokaro
खेत से निकला एटीएम!
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 3:24 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 5:47 PM IST

बोकारोः जिला में चास-मुफस्सिल थाना से महज कुछ ही दूरी पर चिकिसिया बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम (Bank Of India ATM) में चोरी की कोशिश हुई. चोरों ने एटीएम तोड़कर ले जाने का प्रयास किया, पर वो इसमें सफल नहीं हो पाए और एटीएम छोड़कर मौके से फरार हो गए. ये पूरी वारदात एटीएम के सीसीटीवी (ATM's CCTV) में कैद हो गई.

इसे भी पढ़ें- ATM से पैसे निकालते समय रहे होशियार, इस तरकीब से मिनटों में चूना लगाते थे अपराधी, पुलिस ने दबोचा

चास-मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिकिसिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम (Bank Of India ATM) का ताला तोड़कर चोरों ने बीती रात चोरी का असफल प्रयास किया. सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड फुटेज (Record Footage) के मुताबिक बीती रात करीब 12:30 बजे चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. इस बाबत चास सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार गुप्ता (Chas Circle Inspector Manoj Kumar Gupta) ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में 2 चोर दिखाई दे रहे हैं, जो पीपीई किट पहने हुए हैं.

देखें पूरी खबर

उन्होंने बताया कि वो चोर एटीएम उखाड़ कर खेत में ले जाने का प्रयास किया, खेत से ही वो एटीएम बरामद किया गया. जिसे बाद में जेसीबी (JCB) से उठाकर बैंक परिसर में लाया गया. उन्होंने बताया कि सीसीसी कैमरे पर चोरों ने मिट्टी लगाकर खुद को छुपाने और बचाने की कोशिश भी की. हालांकि मशीन टूट नहीं पाया, इसलिए एटीएम का सारा रुपया सुरक्षित है. फिलहाल चोरों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है.

thieves-broke-atm-and-tried-to-take-away-in-bokaro
बैंक परिसर लाया गया एटीएम

चोरों का शातिर अंदाज

चिकिसिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर चोरों ने सेंध लगाई. शातिर चोरों ने सबसे पहले खुद को बचाने और छुपाने के मकसद से एटीएम में लगे सीसीटीवी पर वार किया. सीसीटीवी पर मिट्टी लगा दिया, इस वजह से सीसीटीवी में दो चोर ही हरकत करते हुए दिखाई दिए. खुद को ढकने के लिए उन्होंने पीपीई किट का इस्तेमाल किया, ताकि कपड़ों से भी उनकी शिनाख्त ना हो पाए.

thieves-broke-atm-and-tried-to-take-away-in-bokaro
खेत में मिला एटीएम

करीब आधा किलो दूर ले गए एटीएम

लोहे का भारी एटीएम घसीटकर चोर करीब आधा किलोमीटर ले गए. ऐसे में ये अनुमान लगाया जा सकता है कि चोरों की संख्या दो से ज्यादा हो सकती है. लेकिन पकड़े जाने का डर और एटीएम ना खुलने की वजह से चोर एटीएम खेत में ही छोड़कर फरार हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने खेत से एटीएम बरामद किया. जिसे जेसीबी के सहारे बैंक परिसर लाया गया.

thieves-broke-atm-and-tried-to-take-away-in-bokaro
एटीएम जेसीबी से उठाया गया

इसे भी पढ़ें- रांची में साइबर अपराधियों का खेल, ATM बदलकर खाते से निकाले 3.89 लाख

ग्रामीण इलाका होने की वजह से नहीं था नाइट गार्ड

चास का चिकिसिया इलाका ग्रामीण क्षेत्र है, जिसकी वजह से यहां लोगों का ज्यादा आवागमन नहीं होता है और देर शाम के बाद इलाका सुनसान ही रहता है. लोगों की सहुलियत के लिए एटीएम तो लगा दिया गया है. लेकिन उसकी सुरक्षा के लिए वहां नाइट गार्ड की तैनाती नहीं गई. जिसकी वजह से चोरों ने इसे आसानी से अपना निशाना बनाया. बिना किसी डर के चोरों ने दुस्साहस दिखाते हुए एटीएम को उखाड़ा और उसे उठाकर ले जाने का असफल प्रयास किया.

बोकारोः जिला में चास-मुफस्सिल थाना से महज कुछ ही दूरी पर चिकिसिया बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम (Bank Of India ATM) में चोरी की कोशिश हुई. चोरों ने एटीएम तोड़कर ले जाने का प्रयास किया, पर वो इसमें सफल नहीं हो पाए और एटीएम छोड़कर मौके से फरार हो गए. ये पूरी वारदात एटीएम के सीसीटीवी (ATM's CCTV) में कैद हो गई.

इसे भी पढ़ें- ATM से पैसे निकालते समय रहे होशियार, इस तरकीब से मिनटों में चूना लगाते थे अपराधी, पुलिस ने दबोचा

चास-मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिकिसिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम (Bank Of India ATM) का ताला तोड़कर चोरों ने बीती रात चोरी का असफल प्रयास किया. सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड फुटेज (Record Footage) के मुताबिक बीती रात करीब 12:30 बजे चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. इस बाबत चास सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार गुप्ता (Chas Circle Inspector Manoj Kumar Gupta) ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में 2 चोर दिखाई दे रहे हैं, जो पीपीई किट पहने हुए हैं.

देखें पूरी खबर

उन्होंने बताया कि वो चोर एटीएम उखाड़ कर खेत में ले जाने का प्रयास किया, खेत से ही वो एटीएम बरामद किया गया. जिसे बाद में जेसीबी (JCB) से उठाकर बैंक परिसर में लाया गया. उन्होंने बताया कि सीसीसी कैमरे पर चोरों ने मिट्टी लगाकर खुद को छुपाने और बचाने की कोशिश भी की. हालांकि मशीन टूट नहीं पाया, इसलिए एटीएम का सारा रुपया सुरक्षित है. फिलहाल चोरों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है.

thieves-broke-atm-and-tried-to-take-away-in-bokaro
बैंक परिसर लाया गया एटीएम

चोरों का शातिर अंदाज

चिकिसिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर चोरों ने सेंध लगाई. शातिर चोरों ने सबसे पहले खुद को बचाने और छुपाने के मकसद से एटीएम में लगे सीसीटीवी पर वार किया. सीसीटीवी पर मिट्टी लगा दिया, इस वजह से सीसीटीवी में दो चोर ही हरकत करते हुए दिखाई दिए. खुद को ढकने के लिए उन्होंने पीपीई किट का इस्तेमाल किया, ताकि कपड़ों से भी उनकी शिनाख्त ना हो पाए.

thieves-broke-atm-and-tried-to-take-away-in-bokaro
खेत में मिला एटीएम

करीब आधा किलो दूर ले गए एटीएम

लोहे का भारी एटीएम घसीटकर चोर करीब आधा किलोमीटर ले गए. ऐसे में ये अनुमान लगाया जा सकता है कि चोरों की संख्या दो से ज्यादा हो सकती है. लेकिन पकड़े जाने का डर और एटीएम ना खुलने की वजह से चोर एटीएम खेत में ही छोड़कर फरार हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने खेत से एटीएम बरामद किया. जिसे जेसीबी के सहारे बैंक परिसर लाया गया.

thieves-broke-atm-and-tried-to-take-away-in-bokaro
एटीएम जेसीबी से उठाया गया

इसे भी पढ़ें- रांची में साइबर अपराधियों का खेल, ATM बदलकर खाते से निकाले 3.89 लाख

ग्रामीण इलाका होने की वजह से नहीं था नाइट गार्ड

चास का चिकिसिया इलाका ग्रामीण क्षेत्र है, जिसकी वजह से यहां लोगों का ज्यादा आवागमन नहीं होता है और देर शाम के बाद इलाका सुनसान ही रहता है. लोगों की सहुलियत के लिए एटीएम तो लगा दिया गया है. लेकिन उसकी सुरक्षा के लिए वहां नाइट गार्ड की तैनाती नहीं गई. जिसकी वजह से चोरों ने इसे आसानी से अपना निशाना बनाया. बिना किसी डर के चोरों ने दुस्साहस दिखाते हुए एटीएम को उखाड़ा और उसे उठाकर ले जाने का असफल प्रयास किया.

Last Updated : Jun 25, 2021, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.