बोकारो: चास की आईटीआई मोड़ में हूल दिवस के मौके पर सिदो-कान्हू की प्रतिमा का अनावरण राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ माहतो ने किया. इस मौके पर बोकारो के कांग्रेस कार्यकरी अध्यक्ष राजेश ठाकुर, उपायुक्त कुमार सहित जेएमएम, कांग्रेस के कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान सभी ने सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
इस दौरान पार्टी लाइन से हट कर बोकारो के बीजेपी विधायक बिरंचि नारायण ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की. इस मौके पर मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि हूल दिवस को पूरा झारखंड क्रांति दिवस के रूप में भी मनाता है. उन्होंने कहा कि शहीद के पूरे परिवार ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़कर उन्हें भगाने का काम किया था.
ये भी पढ़ें- बिरहोर जनजाति का विलुप्त होता पुरातन घर, सरकार ने दे दिया पक्का मकान
प्रदेश बीजेपी ने हूल दिवस कार्यक्रम में अपने नेताओं को शिरकत नहीं करने के निर्देश दिया था. बावजूद बोकारो के बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने इस कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि शहीदों के वंशज की हत्या की जांच होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा व्यक्तिगत विचार है कि शहीदों के लिए कोई दीवार नहीं खड़ी करनी चाहिए. मैं जनप्रतिनिधि होने के नाते यहां आया हूं.