ETV Bharat / city

पैसे मांगने के मामले में थाना का मुंशी निलंबित, थाना प्रभारी पर भी गिर सकती है गाज - बोकारो थाना की खबरें

बोकारो के सेक्टर-4 थाना प्रभारी और मुंशी पर बारी को-ऑपरेटिव के रहनेवाले अधिवक्ता ने ट्रक छोड़ने के एवज में 1 लाख रुपए मांगने का गंभीर आरोप लगाया था. मामले में एसपी चंदन कुमार झा ने सेक्टर-4 थाना के मुंशी को निलबिंत कर दिया है.

Police station scribe suspended in Bokaro, Station in-charge in Bokaro accused of demanding money, news of  Bokaro Police station, पैसे मांगने के आरोप में बोकारो थाना का मुंशी निलंबित, बोकारो थाना की खबरें, बोकारो में थाना प्रभारी पर पैसे मांगने का आरोप
शिकायकर्ता राहुल चौधरी
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 4:57 PM IST

बोकारो: सेक्टर फोर थाना प्रभारी और मुंशी पर बारी को-ऑपरेटिव कॉलानी के रहने वाले अधिवक्ता राहुल चौधरी ने एक लाख रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए सीएम हेमंत सोरेन और डीजीपी एमवी राव को 18 जून की देर शाम ट्वीट किया था. मामला समाने आते ही एसपी ने शनिवार को सेक्टर-4 थाना के मुंशी को निलबिंत करते हुए सिटी डीएसपी को थाना प्रभारी की जांच कर रिपोर्ट सोमवार तक सौंपने को कहा है. एसपी चंदन कुमार झा की माने तो जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते शिकायकर्ता और एसपी

एक लाख की डिमांड

बता दें कि 17 जून को सेक्टर-4 के पास अधिवक्ता राहुल चौधरी की ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना की जानकारी सेक्टर फोर पुलिस ने गाड़ी मालिक को दी. वहीं, गाड़ी के चालक को अपने साथ पुलिस थाना ले आई. मामले में थाना में किसी तरह की कोई एंट्री नहीं दर्ज की गई. अधिवक्ता और गाड़ी के मालिक राहुल चौधरी जब अपने पिता सुरेंद्र चौधरी के साथ थाना पहुंचे तो पहले तो मुंशी ने इधर-उधर की बात कर दोनों पिता पुत्र का मामले से बचने के लिए एक लाख की डिमांड कर दी.

ये भी पढ़ें- झारखंड में जल्द लॉन्च होगी मुख्यमंत्री श्रमिक योजना, शहरी अकुशल श्रमिकों को मिलेगा रोजगार

जांच के बाद होगी कार्रवाई

अधिवक्ता राहुल चौधरी की माने तो परेशान करने की नीयत से सुबह से शाम किया गया. मुंशी लगातार यह कहता रहा कि थानेदार कह रहे हैं कि मामला दर्ज नहीं होगा. एक लाख रुपए देकर गाड़ी ले जाएं. वाहन मालिक ने सारे कागजात दिखाए पर मुंशी नहीं माना तो परेशान अधिवक्ता ने 18 जून की देर शाम मामले को सीएम और डीजीपी को टैग कर सेक्टर फोर थाना के थानेदार और मुंशी की शिकायत की.

बोकारो: सेक्टर फोर थाना प्रभारी और मुंशी पर बारी को-ऑपरेटिव कॉलानी के रहने वाले अधिवक्ता राहुल चौधरी ने एक लाख रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए सीएम हेमंत सोरेन और डीजीपी एमवी राव को 18 जून की देर शाम ट्वीट किया था. मामला समाने आते ही एसपी ने शनिवार को सेक्टर-4 थाना के मुंशी को निलबिंत करते हुए सिटी डीएसपी को थाना प्रभारी की जांच कर रिपोर्ट सोमवार तक सौंपने को कहा है. एसपी चंदन कुमार झा की माने तो जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते शिकायकर्ता और एसपी

एक लाख की डिमांड

बता दें कि 17 जून को सेक्टर-4 के पास अधिवक्ता राहुल चौधरी की ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना की जानकारी सेक्टर फोर पुलिस ने गाड़ी मालिक को दी. वहीं, गाड़ी के चालक को अपने साथ पुलिस थाना ले आई. मामले में थाना में किसी तरह की कोई एंट्री नहीं दर्ज की गई. अधिवक्ता और गाड़ी के मालिक राहुल चौधरी जब अपने पिता सुरेंद्र चौधरी के साथ थाना पहुंचे तो पहले तो मुंशी ने इधर-उधर की बात कर दोनों पिता पुत्र का मामले से बचने के लिए एक लाख की डिमांड कर दी.

ये भी पढ़ें- झारखंड में जल्द लॉन्च होगी मुख्यमंत्री श्रमिक योजना, शहरी अकुशल श्रमिकों को मिलेगा रोजगार

जांच के बाद होगी कार्रवाई

अधिवक्ता राहुल चौधरी की माने तो परेशान करने की नीयत से सुबह से शाम किया गया. मुंशी लगातार यह कहता रहा कि थानेदार कह रहे हैं कि मामला दर्ज नहीं होगा. एक लाख रुपए देकर गाड़ी ले जाएं. वाहन मालिक ने सारे कागजात दिखाए पर मुंशी नहीं माना तो परेशान अधिवक्ता ने 18 जून की देर शाम मामले को सीएम और डीजीपी को टैग कर सेक्टर फोर थाना के थानेदार और मुंशी की शिकायत की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.