बोकारो: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चास में टीकाकरण कराने आए लोगों ने अस्पताल कर्मियों के गैर जिम्मेदाराना रवैये को लेकर हंगामा किया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण का काम चल रहा है.
बुधवार सुबह लोग टीका लगवाने पहुंचे. सभी को पहले लाइन लगाकर अपना आधार जमा करने की बात स्वास्थ्य कर्मियों ने कही. जब सभी ने आधार जमा कर दिया तो बताया गया कि 10 लोगों का टीकाकरण किए जाने के बाद बाकी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. जब लोगों ने इसका विरोध किया तो बताया गया कि कल ही 10 लोगों की सूची बनाकर रखी गई है, लेकिन वह लोग अभी नहीं आए हैं. जब वह लोग टीका लगवा लेंगे, तब टीकाकरण शुरू किया जाएगा.
डीपीएम आलोक नाथ ने संभाला मोर्चा
इस पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा शुरू होता देख अस्पताल के डीपीएम आलोक नाथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि टीके की कोई कमी नहीं है. सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. टीकाकरण शुरू होने के बाद लोग हंगामा शांत करते हुए टीकाकरण कराने लगे.