बोकारो: बोकारो और चंदनकियारी विधानसभा के लिए चौथे चरण में होने वाले चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. सभी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चंदनकियारी पहुंचे. यहां भाजपा प्रत्याशी और सूबे के कला और संस्कृति मंत्री अमर बाउरी के पक्ष में वोट की अपील की.
कई बड़े नेता हुए शामिल
राजनाथ सिंह को सुनने के लिए भारी भीड़ जुटी थी. वह अपने तय समय से 20 मिनट पहले सभा स्थल पर पहुंच गए. तब तक भीड़ लगातार उनके जनसभा में पहुंच रही थी. राजनाथ सिंह का स्वागत करने के लिए जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, पलामू सांसद बीडी राम, धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह समेत बीजेपी के बड़े नेता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने की BJP की तारीफ, कहा- 65 प्लस का लक्ष्य होगा पूरा
अमर बाउरी की तारीफ
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि अमर बाउरी एक ऐसे प्रत्याशी हैं जो सही मायनों में जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं. गरीब और पिछड़े समाज से आने वाले अमर बाउरी ने मंत्री रहते हुए अपने दामन पर दाग नहीं लगने दिया. उन्होंने कहा कि अमर बाउरी ऐसे नेता हैं जिनका भविष्य राजनीति में उज्जवल है. राजनीति में ऐसे नेताओं की जरूरत है. उनका मानना है कि अमर बाउरी का कद राज्य ही नहीं बल्कि एक दिन केंद्र में भी उठेगा और वह राज्य के नहीं देश के नेता जाने जाएंगे.
ये भी पढ़ें- रांची में नाबालिग छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण, कार में जबरन बिठा किया अगवा
'जन्म के बाद मास्टर की पढ़ाई तक लड़कियों को मुफ्त शिक्षा'
राजनाथ सिंह ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि झारखंड की सरकार भी बढ़-चढ़कर विकास कार्य को अंजाम दे रही है. इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने लोगों से वादा किया कि अगर उनकी सरकार एक बार फिर बनती है तो इस बार हर एक बीपीएल परिवार के एक सदस्य को रोजगार दिलाने का काम करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब जन्म के बाद मास्टर की पढ़ाई तक लड़कियों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी.