चंदनकियारी, बोकारो: भारतीय जनता पार्टी पूरे ताकत के साथ चुनावी दंगल में उतर चुकी है. इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 65 प्लस का नारा दिया है. जिसे पूरा करने के लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. झारखंड में बीजेपी कई कार्यक्रमों के जरिए लोगों के बीच जाकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रही है. वहीं, बोकारो के चंदनकियारी विधानसभा में बीजेपी ने जोहार जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया. जिसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शिरकत की.
मुख्यमंत्री चंदनकियारी के सितानाला बिरसापुल पहुंचे. जहां सूबे के मंत्री अमर कुमार बाउरी और बीजेपी समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद रोड शो और मोटरसाइकिल रैली के जरिए सभी के साथ हाथ मिलाते हुए चंदनकियारी बाजार हॉस्पिटल मोड़ से चंदनकियारी सुभाष चौक तक मुख्यमंत्री पैदल यात्रा करके बाजार के सभी लोगों से मुलाकात की, उसके बाद रामडी मोड, मामरकूद होते हुए बोकारो पहुंचा.
ये भी देखें- बोकारो में AAP ने किया सम्मेलन का आयोजन, कहा-झारखंड को है हमारी जरूरत
मौके पर मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि इस यात्रा में सरकार ने जो पांच सालों में काम किए है उसको लोगों के बीच पहुंचाने और जनता का आशीर्वाद मांगने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनता अब जान चूकी है कि उनका विकास कौन सी पार्टी करेगी. ऐसे में विपक्ष दलों में खलबली मच गई है. उन्होंने कहा कि इस बार जनता 65 नहीं 70 से अधिक सीट पर जीत दिलवाएगी.
बता दें कि इससे पहले धनबाद के झरिया सुदामडीह स्थित त्रिलोकीनाथ मध्य विद्यालय के ग्राउंड में मुख्यमंत्री रघुवर दास हेलीकॉप्टर से पहुंचे. खेल मंत्री अमर बाउरी सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, झरिया विधायक संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह, समेत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया.