बोकारो: केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानून के खिलाफ पूरे देश के किसान आंदोलन कर सड़क पर उतरे हुए हैं. इसके समर्थन में जिला में भी किसानों के समर्थन में विभिन्न संगठन और राजनीतिक दल जिला मुख्यालय में एक दिवसीय उपवास और धरना दे रहे हैं. इसी को लेकर बोकारो उपायुक्त कार्यालय के सामने भारतीय किसान संघर्ष समिति और राष्ट्रीय जनता दल ने धरना दिया. इस दौरान सभी नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़े- दुष्कर्म की वजहों के आंकड़े जुटा रही झारखंड पुलिस, डेटा के हिसाब से रणनीति करेगी तैयार
नेताओं ने कहा कि जब तक किसानों के खिलाफ लाए गए तीन काले कानून को केंद्र सरकार वापस नहीं लेती है तब तक लोग किसानों के समर्थन में धरना देते रहेंगे. आगे भी इससे बड़ा आंदोलन किया जाएगा. नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार जबसे सत्ता में आई है तब से कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए कई कानूनों में बदलाव करने का काम कर रही है. किसानों के खिलाफ जो भी कानून लाए गए हैं वह भी कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए है.