बोकारो: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बोकारो को दहलाने की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है. बोकारो पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार, ग्रेनेड, जिंदा कारतूस, नक्सली साहित्य और कई तरह का समान को जब्त किया है.
बोकारो पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने बोकारो के गोमिया जोगेश्वर बिहार थाना के आसनपानी जंगल में सीआरपीएफ के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर यह सफलता पाई है.
पुलिस ने कंट्री मेड लोडेड मोजल गन, 38 जिलेटिन, डेटोनेटर, 2 ग्रेनेड, 145 जिंदा कारतूस, 1 इंसास मैगजीन, टैब, 2 नक्सली साहित्य और दूसरे सामान को बरामद किया है. चुनाव से पहले हथियारों का इतना बड़ा जखीरा पकड़ने से माना जा रहा है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे.