बोकारो: जिले के हरला थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से बाइक की हो रही चोरी को लेकर पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस ने अलग-अलग मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और कई बाइक को जब्त किया है.
बता दें कि पुलिस टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद पुलिस को सफलता मिली और बीती रात पुलिस ने एक बाइक से तीन लोगों का जाते देखा. पुलिस ने जब बाइक सवार को रोका तो वे भागने लगे और फिर पुलिस ने पीछा कर रानीपोखर के पास से तीनों बाइक सवार को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की. पुलिस ने चोरों के बयान पर चोरी की तीन बाइक और एक गड्ढे में छिपाकर रखे बाइक का चेसिस बरामद किया.
ये भी देखें- विधायक बंधु तिर्की को नहीं मिल रहा कांग्रेस का साथ, पार्टी कर रही किनारा
गिरफ्तार आरोपी प्रेम तुरी, शिवा तुरी और अजय तुरी पहले भी बाइक चौरी के मामले में जेल जा चुका है और लॉकडाउन से पहले ही जेल से छुटा था. वहीं दूसरे मामले में हरला पुलिस ने एंटी क्राइम जांच में एक ठेला से ले जा रहे दो लोगों को रईसउद्दीन और कार्तिक स्वर्णकार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने ठेला से 250 किलो अवैध लोहा जब्त किया है. हरला इंस्पेक्टर जय गोविंद प्रसाद गुप्ता ने पुलिस की उपलब्धि बताया.