ETV Bharat / city

मंत्री के घर के बाहर धरने पर बैठी टेनिस प्लेयर, खेल विभाग ने कहा- नहीं दिया 5.50 लाख का हिसाब - झारखंड समाचार

झारखंड में खेल को बढ़ावा देने के लिए तमाम तरह की बात की जाती है. लेकिन इसके बावजूद लॉन टेनिस प्लेयर मोनालिसा अपनी मांगों को लेकर खेल मंत्री अमर बाउरी के घर के बाहर धरने पर बैठी है. हालांकि मामले में खेल विभाग का कहना है कि मोनालिसा ने पहले ही 5.50 लाख रुपये लिए हैं लेकिन उन्होंने पैसे कहां खर्च किए हैं इसका ब्योरा नहीं दिया है.

धरने पर बैठी मोनालिसा और उसका परिवार
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 5:23 PM IST

Updated : Jun 28, 2019, 8:11 PM IST

रांची/बोकारो: राष्ट्रीय लॉन टेनिस खिलाड़ी मोनालिसा चक्रवर्ती खेल मंत्री अमर बाउरी के घर के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर हैं. उनका कहना है कि विदेश में ट्रेनिंग के लिए स्कॉलरशिप मिलने के बाद भी सरकार उनकी मदद नहीं कर रही है. हालांकि इस मामले में खेल विभाग का कहना है कि मोनालिसा को पहले ही 5.50 लाख रुपये दिए जा चुके हैं जिसका उन्होंने कोई हिसाब नहीं दिया है.

देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार, मोनालिसा को यूएस में लॉन टेनिस की इंटरनेशनल कोचिंग के लिए स्कॉलरशिप मिली है. लेकिन उसमें शामिल होने के लिए उसके पास पैसे नहीं हैं. मोनालिसा ने इसके लिए सरकार से गुहार लगाई थी, लेकिन अधिकारी के साथ-साथ मंत्री भी मामले में टाल-मटोल करते रहे. मामले में खेलमंत्री अमर बाउरी का कहना है कि वह आर्थिक रूप से खिलाड़ियों की मदद नहीं कर सकते. उनके पास ऐसा कोई प्रोटोकाल नहीं है.
मोनालिसा का कहना है उन्होंने सरकार से मदद पाने के लिए हर तरह की कोशिश की लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. अब उनके सामने मंत्री जी के घर के बाहर धरना देने के अलावा उनके पास कोई ऑप्शन नहीं बचा है.
टेनिस खिलाड़ी मोनालिसा का कहना है कि सात साल की उम्र से वह लॉन टेनिस खेलती आ रही है. पिछले 13 साल के कैरियर को वह बर्बाद नहीं होने दे सकती है. उसकी इच्छा है कि अब वह नेशनल खेलकर देश को रिप्रेजेन्ट करें, लेकिन मदद के बिना यह संभव नहीं.
हालांकि, इस मामले में खेल विभाग का कुछ और ही कहना है. उनका कहना है कि मोनालिसा चक्रवर्ती ने प्रतियोगिता में भाग लेने और प्रशिक्षण के लिए दी जाने वाली राशि का गलत इस्तेमाल किया है. इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब मोनालिसा ने विदेश में ट्रेनिंग के लिए विभाग से दोबारा 7 लाख रुपये की डिमांड की.
विभाग का कहना है कि 2017-18 और 2018 -19 के लिए खेल विभाग द्वारा इन्हें 5 लाख 50 हज़ार रुपये दिए गए थे लेकिन मोनालिसा अब ये बता पाने में असमर्थ हैं कि उन्होंने इन पैसों का इस्तेमाल कहां किया है. इसके बाद भी मोनालिसा विदेश में ट्रेनिंग लेने के लिए 7 लाख रुपये की डिमांड कर रही हैं.
खेल विभाग का कहना है कि अब पूरे मामले में उच्चस्तरीय जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. उनका कहना है कि मोनालिसा ने अपनी रैंकिंग की गलत जानकारी खेल विभाग को दी है.

रांची/बोकारो: राष्ट्रीय लॉन टेनिस खिलाड़ी मोनालिसा चक्रवर्ती खेल मंत्री अमर बाउरी के घर के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर हैं. उनका कहना है कि विदेश में ट्रेनिंग के लिए स्कॉलरशिप मिलने के बाद भी सरकार उनकी मदद नहीं कर रही है. हालांकि इस मामले में खेल विभाग का कहना है कि मोनालिसा को पहले ही 5.50 लाख रुपये दिए जा चुके हैं जिसका उन्होंने कोई हिसाब नहीं दिया है.

देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार, मोनालिसा को यूएस में लॉन टेनिस की इंटरनेशनल कोचिंग के लिए स्कॉलरशिप मिली है. लेकिन उसमें शामिल होने के लिए उसके पास पैसे नहीं हैं. मोनालिसा ने इसके लिए सरकार से गुहार लगाई थी, लेकिन अधिकारी के साथ-साथ मंत्री भी मामले में टाल-मटोल करते रहे. मामले में खेलमंत्री अमर बाउरी का कहना है कि वह आर्थिक रूप से खिलाड़ियों की मदद नहीं कर सकते. उनके पास ऐसा कोई प्रोटोकाल नहीं है.
मोनालिसा का कहना है उन्होंने सरकार से मदद पाने के लिए हर तरह की कोशिश की लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. अब उनके सामने मंत्री जी के घर के बाहर धरना देने के अलावा उनके पास कोई ऑप्शन नहीं बचा है.
टेनिस खिलाड़ी मोनालिसा का कहना है कि सात साल की उम्र से वह लॉन टेनिस खेलती आ रही है. पिछले 13 साल के कैरियर को वह बर्बाद नहीं होने दे सकती है. उसकी इच्छा है कि अब वह नेशनल खेलकर देश को रिप्रेजेन्ट करें, लेकिन मदद के बिना यह संभव नहीं.
हालांकि, इस मामले में खेल विभाग का कुछ और ही कहना है. उनका कहना है कि मोनालिसा चक्रवर्ती ने प्रतियोगिता में भाग लेने और प्रशिक्षण के लिए दी जाने वाली राशि का गलत इस्तेमाल किया है. इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब मोनालिसा ने विदेश में ट्रेनिंग के लिए विभाग से दोबारा 7 लाख रुपये की डिमांड की.
विभाग का कहना है कि 2017-18 और 2018 -19 के लिए खेल विभाग द्वारा इन्हें 5 लाख 50 हज़ार रुपये दिए गए थे लेकिन मोनालिसा अब ये बता पाने में असमर्थ हैं कि उन्होंने इन पैसों का इस्तेमाल कहां किया है. इसके बाद भी मोनालिसा विदेश में ट्रेनिंग लेने के लिए 7 लाख रुपये की डिमांड कर रही हैं.
खेल विभाग का कहना है कि अब पूरे मामले में उच्चस्तरीय जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. उनका कहना है कि मोनालिसा ने अपनी रैंकिंग की गलत जानकारी खेल विभाग को दी है.

Intro:राष्ट्रीय लॉन टेनिस खिलाड़ी मोनालिसा
लापरवाही व संवेदनहीनता के खिलाफ मंत्री अमर कुमार बावरी के कार्यालय बाहर बैठी अनिश्चितकालीन धरने पर।Body:चंदनकियारी-राष्ट्रीय लॉन टेनिस खिलाड़ी व चंदनकियारी के खेड़ाबेड़ा गांव निवासी मोनालिसा चक्रवर्ती एवं उसके परिवार द्वारा झारखंड सरकार के खेल मंत्रालय के खेल सचिव व निदेशक की कथित लापरवाही व संवेदनहीनता के खिलाफ मोनालिसा आज से मंत्री अमर बाउरी के आवासीय कार्यालय के बाहर मां तथा अपने मामी के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने गई है.
मोनालिसा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उसे यूएस में लॉन टेनिस की इंटरनेशनल कोचिंग के लिये स्कॉलरशिप मिली है. उसमें शामिल होने के लिये दुर्भाग्यवश उसके पास पैसे नहीं है. उसने कहा कि मदद के लिये लगातार उसने सरकार के सभी सक्षम लोगों के पास हाथ पसारे हैं, परंतु लगातार टाल-मटोल किया जाता रहा है. खेलमंत्री कह रहे हैं कि वह आर्थिक रूप से खिलाड़ियों की मदद नहीं कर सकते. उनके पास ऐसा कोई प्रोटोकाल नहीं है. इसके बाद बाहर से मदद दिलाने की फरियाद की गयी, परंतु कुछ भी हासिल नहीं हुआ.
मोनालिसा ने कहा कि अब ऐसी हालत में मंत्री जी के घर के बाहर धरना देने के अलावा उनके पास कोई ऑप्शन नहीं बचा है. उसने कहा कि मात्र सात साल की उम्र से वह लॉन टेनिस खेलती आ रही है. पिछले 13 वर्षों के कैरियर को वह कैसे बर्बाद हो जाने देगी. अपने खेल-कैरियर में उसने कई दफा बाहर के प्रदेशों में झारखंड का प्रतिनिधित्व किया और राज्य के लिये पुरस्कार प्राप्त किया. आज यही राज्य सरकार उसका साथ नहीं दे रहा है. उसकी इच्छा है कि अब वह नेशनल खेलकर देश को रिप्रेजेन्ट करे, परंतु मदद के बिना यह संभव नहीं. मजबूरन अनिश्चितकालीन धरना पर बैठना पड़ा यदि फिर भी नहीं माने तो आमरण अनशन पर जाएंगे तब भी नहीं माना तो आत्मदाह करेंगे।

वही मंत्री अमर कुमार बावरी चंदनकियारी मैं नहीं होने के कारण उनका पक्ष नहीं ले पाया।

बाईट- मोनालिसा खिलाड़ी
बाईट- मल्लिका चक्रवर्ती माConclusion:
Last Updated : Jun 28, 2019, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.