बोकारो: जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर चतरो चट्टी में लॉकडाउन पूरी तरह सफल है. एक तरफ जहां बोकारो शहर में लॉकडाउन का पालन करवाना प्रशासन के लिए चुनौती है तो वहीं ग्रामीण इलाके में इसका बखूबी पालन कर रहे हैं.
आप सोच रहे होंगे कि शहर के मुकाबले ग्रामीण इलाके के लोग ज्यादा समझदार हैं तो फिर ये गलतफहमी मत पालिए. ये सफल लॉकडाउन ग्रामीणों की समझदारी नहीं बल्कि डर है. ये डर है एक हजार रुपए का. चतरो चट्टी के तिस्कोपी गांव में लोगों को लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए गांव के बाहर एक बोर्ड लगाया गया है. जिस पर लिखा हुआ है नियम तोड़ने वाले को एक हजार का फाइन देना होगा.
ये भी पढे़ं: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रांची नगर निगम सजग, मेयर आशा लकड़ा से खास बातचीत
दरअसल, चतरोचट्टी के मुखिया पति ने भी मोर्चा संभाला हुआ है. मामले में मुखिया पति का कहना है कि हम प्रधानमंत्री की अपील के साथ हैं. हम समाज के साथ हैं. लोगों को जागरूक कर रहे है. जुर्माना की बात एक संकेत है ताकि लोग आर्थिक दंड की वजह से घर में रहें.