बोकारो: झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित पहला मरीज पाए जाने के बाद जिला प्रशासन चाक-चौबंद हो गया है. प्रशासन किसी भी आशंका और आपदा से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रहा है. इस क्रम में बोकारो में कोरोना को मात देने के लिए नोडल हॉस्पिटल की शुरुआत की गई है. यह नोडल हॉस्पिटल केएम मेमोरियल हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर चास में बनाया गया है. 50 बेड वाला यह नोडल हॉस्पिटल कोरोना के मरीज पाए जाने पर आपदा की स्थिति में इस्तेमाल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-कोरोना पॉजिटिव केस आने पर बोले CM हेमंत सोरेन- प्रशासन का करें सहयोग, घरों से न निकलें लोग
वहीं, इस अस्पताल का निरीक्षण करने उपायुक्त मुकेश कुमार पहुंचे. अस्पताल में अभी 20 बेड तैयार हैं और जल्द ही इसे 50 बेड का तैयार कर लिया जाएगा. बता दें कि अस्पताल में सारी सुख सुविधा मौजूद है. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त मुकेश कुमार ने अस्पताल प्रबंधन को पूरे अस्पताल परिसर और कमरे को सैनिटाइज रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को भी भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें हर संभव मदद किया जाएगा. इसके साथ ही मुकेश कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन कोरोना से लड़ने के लिए तैयार है और साथ ही किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से सजग है.