ETV Bharat / city

बोकारो के सीसीएल कथारा क्षेत्र में माओवादियों ने की फायरिंग, एसपी ने नक्सली घटना से किया इनकार

बोकारो के सीसीएल कथारा क्षेत्र में माओवादियों ने पोस्टर चिपकाया है. सीसीएल कर्मियों और ग्रामीणों के बीच दहशत फैलाने के लिए माओवादियों ने फायरिंग भी की. हालांकि एसपी ने इसे नक्सली घटना बताने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि किसी शरारती तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

naxalites opened fire at CCL Kathara area
नक्सली पोस्टर
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 8:56 AM IST

Updated : Dec 28, 2021, 8:08 PM IST

बोकारो: जिले में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह और रेलवे साइडिंग में माओवादियों ने पोस्टर चिपकाया है. वहीं इलाके में दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग भी की गई है. घटना के बाद से सीसीएलकर्मी और ग्रामीणों में भय है. एसपी चंदन झा ने माओवादियों द्वारा इस घटना को अंजाम देने की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं: सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर नक्सली प्रकाश गोप ने किया सरेंडर, माओवादी नेता अनल दा का था बॉडीगार्ड


प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार 27 दिसंबर की रात तीन बाइक पर 9 वर्दिधारी हथियार से लैस होकर जारंगडीह खुली खदान के पास पहुंचे और पोस्टर चिपकाया. वर्दिधारियों ने कर्मियों को धमकाया और खड़ी वाहन (JH0AR/0241) के शीशे पर फायरिंग की. उन्होंने बताया कि वर्दिधारियों ने जारंगडीह रेलवे साइडिंग में भी पोस्टर चिपकाया. इस दौरान सीसीएल कर्मियों के साथ गाली गलौज भी की गई और चुपचाप बैठे रहने की धमकी दी गई. माओवादियों ने पोस्टर में सीसीएल द्वारा जमीन अधिग्रहण का किसानों को उचित मुआवजा देने की चेतावनी दी है. पोस्टर में निवेदक उत्तरी छोटानागपुर जोनल कमिटी NSPM न्यू सशस्त्र पीपुल्स मोर्चा लिखा है.

मौके पर पहुंचे एसपी चंदन झा

बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह रेलवे साइडिंग में बीती रात हुई फायरिंग की जांच को लेकर बोकारो एसपी चंदन झा ने घटनास्थल का मुआयना किया. बेरमो डीएसपी एवं कथारा जीएम से घटना के संबंध में उन्होंने जानकारी ली. एसपी ने कहा कि मामला हमारे लिये गंभीर है. उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टया लग रहा है कि किसी आपराधिक गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया है. जांच के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा. एसपी ने कहा कि बेरमो के जारंगडीह में कोयले का करोबार होता है. रेलवे साइडिंग है यहां. आर्थिक लाभ को लेकर भी घटना हो सकती हैं. कोयला करोबार पर वर्चस्व को लेकर इनकी नजर रहती है.

बोकारो: जिले में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह और रेलवे साइडिंग में माओवादियों ने पोस्टर चिपकाया है. वहीं इलाके में दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग भी की गई है. घटना के बाद से सीसीएलकर्मी और ग्रामीणों में भय है. एसपी चंदन झा ने माओवादियों द्वारा इस घटना को अंजाम देने की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं: सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर नक्सली प्रकाश गोप ने किया सरेंडर, माओवादी नेता अनल दा का था बॉडीगार्ड


प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार 27 दिसंबर की रात तीन बाइक पर 9 वर्दिधारी हथियार से लैस होकर जारंगडीह खुली खदान के पास पहुंचे और पोस्टर चिपकाया. वर्दिधारियों ने कर्मियों को धमकाया और खड़ी वाहन (JH0AR/0241) के शीशे पर फायरिंग की. उन्होंने बताया कि वर्दिधारियों ने जारंगडीह रेलवे साइडिंग में भी पोस्टर चिपकाया. इस दौरान सीसीएल कर्मियों के साथ गाली गलौज भी की गई और चुपचाप बैठे रहने की धमकी दी गई. माओवादियों ने पोस्टर में सीसीएल द्वारा जमीन अधिग्रहण का किसानों को उचित मुआवजा देने की चेतावनी दी है. पोस्टर में निवेदक उत्तरी छोटानागपुर जोनल कमिटी NSPM न्यू सशस्त्र पीपुल्स मोर्चा लिखा है.

मौके पर पहुंचे एसपी चंदन झा

बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह रेलवे साइडिंग में बीती रात हुई फायरिंग की जांच को लेकर बोकारो एसपी चंदन झा ने घटनास्थल का मुआयना किया. बेरमो डीएसपी एवं कथारा जीएम से घटना के संबंध में उन्होंने जानकारी ली. एसपी ने कहा कि मामला हमारे लिये गंभीर है. उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टया लग रहा है कि किसी आपराधिक गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया है. जांच के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा. एसपी ने कहा कि बेरमो के जारंगडीह में कोयले का करोबार होता है. रेलवे साइडिंग है यहां. आर्थिक लाभ को लेकर भी घटना हो सकती हैं. कोयला करोबार पर वर्चस्व को लेकर इनकी नजर रहती है.

Last Updated : Dec 28, 2021, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.