ETV Bharat / city

बोकारो: पुलिस और सीआरपीएफ पर नक्सलियों ने की फायरिंग, चट्टानों के बीच छिपकर जवानों ने बचाई जान - Firing in Bokaro

बोकारो में कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान पुलिस और सीआरपीएफ जवान की टीम पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. झुमरा पहाड़ की तलहटी में नक्सली इनामी कमांडर मिथिलेश महतो उर्फ दुर्योधन महतो और उसके दस्ते को पकड़ने के लिए लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Naxalites firing on police and CRPF in bokaro
पुलिस और सीआरपीएफ पर नक्सलियों ने की फायरिंग
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 3:09 PM IST

बोकारो: पिछले कुछ दिनों से बोकारो में नक्सली लगातार सक्रिय हो रहे हैं. जिले के चतरो चट्टी के राज बेरवा के चेइयांटांड में कॉम्बिंग ऑपरेशन कर रही पुलिस और सीआरपीएफ की टीम पर नक्सलियों ने तीन तरफ से घेरकर फायरिंग कर दी. इसके बाद टीम को चट्टानों के बीच छिपकर अपनी जान बचानी पड़ी.

वीडियो में देखें पूरी खबर

महज 1 हफ्ते पहले नक्सलियों ने इसी क्षेत्र में ट्रक और ट्रैक्टर में आग लगा दी थी. वहां काम करने वाले मुंशी की भी हत्या कर दी थी. सूत्रों की माने, तो एक हफ्ता पहले छापेमारी में मोहन गंझू नामक एक पूर्व नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मोहन गंझू की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और सीआरपीएफ चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के झुमरा पहाड़ की तलहटी में नक्सली इनामी कमांडर मिथिलेश महतो उर्फ दुर्योधन महतो और उसके दस्ते को पकड़ने के लिए लगातार कॉम्बिंग रही थी.

ये भी पढ़ें- लोहरदगा: कर्फ्यू ड्यूटी में तैनात जवान की मौत, साथी की मौत से भड़के पुलिसकर्मी

पुलिस चौकसी के बाद भी मिथिलेश महतो दस्ते के साथ पुलिस की आंखों में धूल झोंकने में कामयाब रहा. जबकि मिथिलेश महतो के दस्ते के साथ मौजूदगी की सूचना विशेष शाखा ने पहले ही दे दी थी. इस संबंध में अब अधिकारी कह रहे हैं कि मार्च महीना ठेकेदारों के पेमेंट का महीना होता है. इसके मद्देनजर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कर नक्सली पैसे की वसूली के लिए दबाव बना रहे हैं.

बोकारो: पिछले कुछ दिनों से बोकारो में नक्सली लगातार सक्रिय हो रहे हैं. जिले के चतरो चट्टी के राज बेरवा के चेइयांटांड में कॉम्बिंग ऑपरेशन कर रही पुलिस और सीआरपीएफ की टीम पर नक्सलियों ने तीन तरफ से घेरकर फायरिंग कर दी. इसके बाद टीम को चट्टानों के बीच छिपकर अपनी जान बचानी पड़ी.

वीडियो में देखें पूरी खबर

महज 1 हफ्ते पहले नक्सलियों ने इसी क्षेत्र में ट्रक और ट्रैक्टर में आग लगा दी थी. वहां काम करने वाले मुंशी की भी हत्या कर दी थी. सूत्रों की माने, तो एक हफ्ता पहले छापेमारी में मोहन गंझू नामक एक पूर्व नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मोहन गंझू की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और सीआरपीएफ चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के झुमरा पहाड़ की तलहटी में नक्सली इनामी कमांडर मिथिलेश महतो उर्फ दुर्योधन महतो और उसके दस्ते को पकड़ने के लिए लगातार कॉम्बिंग रही थी.

ये भी पढ़ें- लोहरदगा: कर्फ्यू ड्यूटी में तैनात जवान की मौत, साथी की मौत से भड़के पुलिसकर्मी

पुलिस चौकसी के बाद भी मिथिलेश महतो दस्ते के साथ पुलिस की आंखों में धूल झोंकने में कामयाब रहा. जबकि मिथिलेश महतो के दस्ते के साथ मौजूदगी की सूचना विशेष शाखा ने पहले ही दे दी थी. इस संबंध में अब अधिकारी कह रहे हैं कि मार्च महीना ठेकेदारों के पेमेंट का महीना होता है. इसके मद्देनजर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कर नक्सली पैसे की वसूली के लिए दबाव बना रहे हैं.

Intro:बोकारो में पिछले कुछ दिनों से नक्सली लगातार सक्रिय हो गए हैं। नक्सलियों का इकबाल इतना बुलंद है की कल तक पुलिस को देख कर मांद में दुबक जाने वाले नक्सली अब खुलेआम आगे बढ़कर पुलिस पर फायरिंग कर रहे हैं। ताजा मामला बोकारो के चतरो चट्टी के राज बेरवा के चेइयांटॉड की है। जहां कांबिंग कर रही पुलिस और सीआरपीएफ की टीम को नक्सलियों ने तीन तरफ से घेर कर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसके बाद कॉम्बिंग की टीम को चट्टानों के बीच छिपकर अपनी जान बचानी पड़ी। Body:इससे पहले महज 1 सप्ताह पहले नक्सलियों ने इसी क्षेत्र में हाईवा और ट्रैक्टर को जलाकर खाक कर दिया था। साथ ही वहां काम करने वाले मुंशी की भी हत्या कर दी थी। Conclusion:सूत्रों की माने तो। एक सप्ताह पूर्व छापामारी अभियान में मोहन गंझू नामक एक पूर्व नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मोहन गंझू की गिरफ्तारी के बाद पुलिस एवं सीआरपीएफ चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के झुमरा पहाड़ की तलहटी में नक्सली इनामी कमांडर मिथिलेश महतो उर्फ दुर्योधन महतो एवं उसके दस्ते को पकड़ने और खोज को लेकर लगातार कॉम्बिंग रही थी.पुलिस की चौकेसी के बाद भी मिथिलेश महतो नक्सलियों के दस्ते के साथ पुलिस की आंखों में धूल झोंकने में कामयाब हो गया। जबकि
मिथिलेश महतो के दस्ते के साथ मौजूदगी की सूचना विशेष शाखा ने पहले ही दे रखी थी।घटना को अंजाम दे डाला। इस संबंध में अब अधिकारी कह रहे हैं मार्च महीने में ठेकेदारों का पैमेंट का महीना होता है,जिसके मद्देनजर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कर नक्सली पैसे की वसूली के लिये संवेदको पर दबाव बनाने का काम कर रहे हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.