बोकारो: जिले के बेरमो विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में नामांकन के साथ ही एनडीए और यूपीए के नेताओं की दौड़ शुरू हो गई है. एक तरफ जहां राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एनडीए के प्रत्याशी के पक्ष में बोकारो थर्मल में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. सभा के दौरान सरकार की गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. एनडीए और यूपीए दोनों कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा गया.
सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा की हमारे प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को भारी मतों से विजयी बनाए. उन्होंने कहा कि जब-जब एनडीए एकजुट होकर चुनाव लड़ती है तब-तब ठगबंधन यूपीए गठबंधन की हार निश्चित होती है. आज राज्य की जो स्थिति है वो बहुत भयावह है, साथ ही उन्होंने कहा जब जब हमारी पार्टी की सरकार बनी तब-तब हमने शांति का संदेश दिया है.
ये भी पढ़ें- बेरमो उपचुनाव: चुनावी सभा में पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मांगे वोट
वहीं दूसरी ओर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आजसू के सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि आजसू और भाजपा के गठबंधन का असर बेरमो उपचुनाव में देखने को मिलेगा. आजसू के गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा की आज बेरमो से गुंडाराज समाप्त करना है, क्षेत्र के बेरोजगार नौजवानों को बालू या कोयला लाने पर जेल भेजा जा रहा है. इस सभा को भाजपा बोकारो विधायक बिरंची नारायण, पूर्व खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही, बेरमो प्रमुख गिरजा देवी सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया.