बोकारोः झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. बोकारो में भी लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. बोकारो में अब तक कुल 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, तो वहीं राज्य में सबसे पहले कोरोना बीमारी से मरने वाले मरीज बोकारो का ही एक बुजुर्ग था.
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य सचिव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, झारखंड में कोरोना को लेकर सरकार की तैयारियों की दी जानकारी
बोकारो में 6246 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है, तो वहीं 13 सौ से ज्यादा लोग अस्पताल और होटलों में प्रशासन की देखरेख में क्वॉरेंटाइन हैं. यहां अभी 76 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है. इनमें से 46 सैंपल तो पिछले 5 दिन पहले ही भेजे गए हैं. बोकारो पहले ही हॉटस्पॉट घोषित हो चुका है. सड़ाम पिपराडीह और तेलो को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. जिला प्रशासन भी पूरी तरह से लॉकडाउन को पालन कराने की कोशिश कर रही है. लेकिन क्षेत्र से ज्यादा सैंपल और कोरोना के बढ़ते मरीज बोकारो के लिए लगातार चिंता का विषय बना हुआ है.