बोकारो: गोमिया प्रखंड के जगेश्वर थाना क्षेत्र में डायन बिसाही के अंधविश्वास में एक महिला को उसके परिवार की एक महिला और गांव की अन्य महिलाओं ने अर्धनग्न कर पूरे गांव में घुमाया. जब इस बात की जानकारी जगेश्वर थाना को हुई तो थाना प्रभारी विष्णु साह दल बल के साथ मौके पर पहुंची और पीड़ित को उन महिलाओं की चंगुल से छुड़ाया. साथ ही दस महिलाओं को हिरासत में लेकर थाना ले आई.
थाना पहुंचा मामला
पीड़ित महिला की लिखित आरोप पर दस महिलाओं को नामजद और 12 से अधिक अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इधर पुलिस गिरफ्तार महिलाओं ने आरोपों को गलत बताया है. हिरासत में ली गई महिलाओं ने कहा कि महिला समुह के पैसे की लेनदेन को लेकर कहासुनी हुई थी. उन्होंने कहा कि उनपर लगाए आरोप बेबुनियाद हैं.
ये भी पढ़ें- इंडियन एयर फोर्स ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान, हेलीकॉप्टर से की फूलों की बारिश
30 अप्रैल की वारदात
वहीं, ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, 15 दिन पहले गांव के एक युवक की मौत पेड़ से गिरकर हो गई थी. मृतक के परिजनों के साथ गांव की अन्य महिलाएं युवक की मौत का कारण डायन बिसाही मान रहे थे. इसका आरोप गांव की ही एक महिला पर लगाया गया और 30 अप्रैल को उसे अर्धनग्न कर गांव में घुमाया. इस मामले को लेकर गांव में ग्रामीणों ने बैठक की और मामले को सलटा लिया गया. लेकिन बाद में यह मामला थाना पहुंच गया.