ETV Bharat / city

राज्य के मेधावी छात्रों को सरकार देगी प्रोत्साहन राशि, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर हमारा लक्ष्य: जगरनाथ महतो - education minister Jagarnath Mahato

सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि राज्य के मेधावी छात्रों को राज्य सरकार प्रोत्साहित करेगी. जैक, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं को वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को सरकार प्रोत्साहन राशि देगी.

jagarnath-mahato
जगरनाथ महतो, शिक्षा मंत्री
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 5:48 PM IST

बोकारो: राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पहल पर स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने राज्य में वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 2020 के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी है.

जगरनाथ महतो का बयान

झारखंड अधिविध परिषद के अलावा सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं को वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा-2020 में राज्य स्तर पर तीनों बोर्डों में अलग-अलग प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेधा क्रमानुसार एकमुश्त राशि दी जायेगी. माध्यमिक में प्रथम छात्र-छात्राओं को एक लाख, द्वितीय को 75 हजार और तृतीय को 50 हजार प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- डॉ. अजय कुमार की हुई कांग्रेस में वापसी, विरोध के बाद छोड़ा था 'हाथ' का साथ

उसी तरह इंटरमीडिएट में विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय के प्रथम को 3-3 लाख, द्वितीय को 2-2 लाख और तृतीय स्थान पाने वाले को 1-1 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इस बारे में मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि राज्य सरकार माध्यमिक और इंटरमीडिएट स्तर पर विद्यार्थियों को गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करने हेतु संकल्पित है. समय-समय पर छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए ठोस कदम उठाये जा रहे हैं. जिसका परिणाम है कि इस वर्ष मैट्रिक और इंटरमीडिएट के परीक्षाफल में उत्तरोत्तर में वृद्धि हुई है.

बोकारो: राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पहल पर स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने राज्य में वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 2020 के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी है.

जगरनाथ महतो का बयान

झारखंड अधिविध परिषद के अलावा सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं को वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा-2020 में राज्य स्तर पर तीनों बोर्डों में अलग-अलग प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेधा क्रमानुसार एकमुश्त राशि दी जायेगी. माध्यमिक में प्रथम छात्र-छात्राओं को एक लाख, द्वितीय को 75 हजार और तृतीय को 50 हजार प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- डॉ. अजय कुमार की हुई कांग्रेस में वापसी, विरोध के बाद छोड़ा था 'हाथ' का साथ

उसी तरह इंटरमीडिएट में विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय के प्रथम को 3-3 लाख, द्वितीय को 2-2 लाख और तृतीय स्थान पाने वाले को 1-1 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इस बारे में मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि राज्य सरकार माध्यमिक और इंटरमीडिएट स्तर पर विद्यार्थियों को गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करने हेतु संकल्पित है. समय-समय पर छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए ठोस कदम उठाये जा रहे हैं. जिसका परिणाम है कि इस वर्ष मैट्रिक और इंटरमीडिएट के परीक्षाफल में उत्तरोत्तर में वृद्धि हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.