बोकारो: राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पहल पर स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने राज्य में वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 2020 के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी है.
झारखंड अधिविध परिषद के अलावा सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं को वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा-2020 में राज्य स्तर पर तीनों बोर्डों में अलग-अलग प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेधा क्रमानुसार एकमुश्त राशि दी जायेगी. माध्यमिक में प्रथम छात्र-छात्राओं को एक लाख, द्वितीय को 75 हजार और तृतीय को 50 हजार प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- डॉ. अजय कुमार की हुई कांग्रेस में वापसी, विरोध के बाद छोड़ा था 'हाथ' का साथ
उसी तरह इंटरमीडिएट में विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय के प्रथम को 3-3 लाख, द्वितीय को 2-2 लाख और तृतीय स्थान पाने वाले को 1-1 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इस बारे में मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि राज्य सरकार माध्यमिक और इंटरमीडिएट स्तर पर विद्यार्थियों को गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करने हेतु संकल्पित है. समय-समय पर छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए ठोस कदम उठाये जा रहे हैं. जिसका परिणाम है कि इस वर्ष मैट्रिक और इंटरमीडिएट के परीक्षाफल में उत्तरोत्तर में वृद्धि हुई है.