बोकारो: जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में झारखंड सरकार की मंत्री नीरा यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक शुरू होते ही मंत्री नीरा यादव को तब गुस्सा आ गया जब निर्धारित 10 बजे के बजाए अधिकारी 11 बजे के बाद भी आते दिखे.
अधिकारियों को फटकार
जिसके बाद नीरा यादव ने जिले के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. इसके साथ ही जो सदन में अपनी तैयारी पूरी करके नहीं आए थे, उन्हें भी जमकर फटकार लगाई गई. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क और बिजली समेत अनेक विभागों की चल रही योजनाओं पर सदन में चर्चा की गई.
एडमिशन में हो रही धांधली
सांसद प्रतिनिधि वीरभद्र सिंह ने प्राइवेट स्कूलों में बीपीएल परिवार के बच्चों की एडमिशन में हो रही धांधली का मुद्दा उठाया. जिसके बाद गोमिया विधायक ने उन सभी बच्चों की सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी से तलब की जो उनके द्वारा प्राइवेट स्कूल को भेजी गई है.
ये भी पढ़ें- पीडीएस दुकानदारों ने की मुख्यमंत्री के साथ बैठक, दुकानदारों ने सीएम का किया विरोध
एक दिन का कटेगा वेतन
मंत्री नीरा यादव ने कहा कि बैठक में अधिकारी गोलमोल जवाब दे रहे थे. लेकिन जनप्रतिनिधियों के कारण उनकी नहीं चल पा रही थी. क्योंकि जनप्रतिनिधि जमीन पर जाकर काम से रूबरू हो रहे हैं. उनके पास ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट है. जबकि अधिकारी महज खानापूर्ति करने के चक्कर में रहते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों को बता दिया गया है ईमानदारी पूर्वक काम करें. इसके साथ ही उन्होंने अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के एक दिन के वेतन काटने का निर्देश भी दिया.