बोकारो: झारखंड राज्य के बोकारो जिला अंतगर्त सीसीएल कथारा क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी स्थित कैप्टिव पवार प्लांट (CPP) प्लांट के मैंन बिल्डिंग में भीषण आग लग गयी. घटना शनिवार देर रात की बतायी जा रही है. आगलगी की घटना के बाद मौके पर सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक महेंद्र कुमार पंजाबी, कथारा वाशरी परियोजना पदाधिकारी उमेश कुमार, कथारा ओपी के प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, सहित क्षेत्र के अधिकारियों की टीम घटना स्थल पर पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें:- Fire in Ranchi: रांची में फिर अगलगी की वारदात, आग में जलकर मिठाई दुकान राख
आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड: आग लगने की सूचना मिलने के बाद डीवीसी बोकारो थर्मल, आईएल गोमिया, तेनुघाट, सीसीएल बीएं़ के एवं ढोरी क्षेत्र की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंचकर आग को काबू करने में लगी रही. अंधेरा एवं विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण आग बुझाने में फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू की टीम को भारी मशक्कत करनी पड़ी. लेकिन सुबह होने तक काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर प्लांट के आस पास के कॉलोनियों की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गयी है.