ETV Bharat / city

बोकारोः आजसू का मिलन समारोह, पूर्व मंत्री ने कहा- अब होगा चंदनकियारी की जनता का विकास

चंदनकियारी में आजसू ने मिलन समारोह सम्मेलन का आयोजन किया. इस दौरान पूर्व मंत्री ने कई नए लोगों को माला पहनाकर आजसू में सदस्यता ग्रहण कराया. मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि चंदनकियारी का रुका हुआ विकास अब पूरा होगा.

आजसू ने मिलन समारोह सम्मेलन का आयोजन किया
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 1:07 PM IST

चंदनकियारी, बोकारो: आजसू ने चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने कई नए युवाओं और दूसरे पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सदस्यता दिलायी.

देखें पूरी खबर

परमेश्वर पांडेय, आरती देवी धननंजय शर्मा, राम प्रसाद पांडेय, दिलीप माहथा, सुभाष दास, अरूण दास, संतोष तीवारी, रंजीत दास, कालिपद रजवार, महादेव कुंभकार, निर्मल कुंभकार, हरेन महथा समेत सैकड़ों लोगों को माला पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराया गया.

मौकै पर पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने कहा कि 2014 में चंदनकियारी की जनता ने अपने महत्वपूर्ण वोट देकर जिसे प्रतिनिधि चुना है. उन्होंने चंदनकियारी के जनता का मान सम्मान और स्वाभिमान को दिल्ली में बेचने का काम किया है. इसलिए चंदनकियारी में एक नये परिवर्तन की लहर है. उन्होंने कहा कि हमने 31वां मिलन सम्मेलन का कार्यक्रम करवाया. हमेशा युवा और दूसरी पार्टी के कार्यकर्ताओं का रूझान आजसू पार्टी की ओर बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस का जनाक्रोश प्रदर्शन, सरकार पर जनता को लूटने का लगाया आरोप

उन्होंने कहा कि चंदनकियारी के विधायक भू-राजस्व मंत्री रहने के बाद भी यहां के लोगों को लगान रसीद और दाखिल खारिज करने के लिए कर्मचारी पैसा की मांग करते हैं. उमाकांत रजक ने कहा कि आजसू से उन्हें टिकट मिलना तय है. चंदनकियारी में रूका हुआ विकास को मिलकर आगे बढ़ाना है. वहीं, इस अवसर पर प्रखंड सचिव बाटुल राय, प्रहलाद राय, अजय शर्मा, विजय तिवारी, अश्विनी महथा, शिवू महथा, सुरेंद्र नाथ महथा, नंदलाल महतो, बरून महथा, रमेश महतो, धिरेन महतो, आदि उपस्थित थे.

चंदनकियारी, बोकारो: आजसू ने चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने कई नए युवाओं और दूसरे पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सदस्यता दिलायी.

देखें पूरी खबर

परमेश्वर पांडेय, आरती देवी धननंजय शर्मा, राम प्रसाद पांडेय, दिलीप माहथा, सुभाष दास, अरूण दास, संतोष तीवारी, रंजीत दास, कालिपद रजवार, महादेव कुंभकार, निर्मल कुंभकार, हरेन महथा समेत सैकड़ों लोगों को माला पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराया गया.

मौकै पर पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने कहा कि 2014 में चंदनकियारी की जनता ने अपने महत्वपूर्ण वोट देकर जिसे प्रतिनिधि चुना है. उन्होंने चंदनकियारी के जनता का मान सम्मान और स्वाभिमान को दिल्ली में बेचने का काम किया है. इसलिए चंदनकियारी में एक नये परिवर्तन की लहर है. उन्होंने कहा कि हमने 31वां मिलन सम्मेलन का कार्यक्रम करवाया. हमेशा युवा और दूसरी पार्टी के कार्यकर्ताओं का रूझान आजसू पार्टी की ओर बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस का जनाक्रोश प्रदर्शन, सरकार पर जनता को लूटने का लगाया आरोप

उन्होंने कहा कि चंदनकियारी के विधायक भू-राजस्व मंत्री रहने के बाद भी यहां के लोगों को लगान रसीद और दाखिल खारिज करने के लिए कर्मचारी पैसा की मांग करते हैं. उमाकांत रजक ने कहा कि आजसू से उन्हें टिकट मिलना तय है. चंदनकियारी में रूका हुआ विकास को मिलकर आगे बढ़ाना है. वहीं, इस अवसर पर प्रखंड सचिव बाटुल राय, प्रहलाद राय, अजय शर्मा, विजय तिवारी, अश्विनी महथा, शिवू महथा, सुरेंद्र नाथ महथा, नंदलाल महतो, बरून महथा, रमेश महतो, धिरेन महतो, आदि उपस्थित थे.

Intro:चंदनकियारी में एक नया परिवर्तन की लहर, चंदनकियारी के जनता की मान सम्मान व स्वाभीमान को दिल्ली में बेचने का काम किया - उमाकान्त Body:चंदनकियारी
आजसू पार्टी की ओर सें चंदनकियारी विधान सभा क्षेत्र के सहारजोरी पंचायत के सहारजोरी गांव में आजसू पार्टी की ओर सें मिलन सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री उमाकान्त रजक ने कोई नई युवा व दूसरे पार्टी के सैकडो कार्यकर्ताओं को सदस्यता ग्रहण दिलाया। सदस्यता लेने वाले में से परमेशवर पाण्डेय,आरती देवी धननंजय शर्मा,राम प्रसाद पाण्डेय, दिलीप माहथा,सुभाष दास,अरूण दास,सन्तोष तीवारी,रंजीत दास,कालिपद रजवार, महादेव कुम्भकार,निर्मल कुम्भकार,हरेन महथा समेत सैकडो लोगो को माला पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराया गया। मौकै पर पूर्व मंत्री ने कहा कि 2014 में चंदनकियारी के जनता ने अपने महत्वपूर्ण वोट देख कर जिससे प्रतिनिधि चुना हैं। उन्होने चंदनकियारी के जनता की मान सम्मान व स्वाभीमान को दिल्ली में बेचने का काम किया हैं। इसलिए चंदनकियारी में एक नया परिवर्तन का लहर हैं। हमने 31वां मिलन सम्मेलन का कार्यक्रम करवाया। हमेशा आजसू पार्टी की ओर युवा व दूसरे पार्टी के कार्यकर्ताओ की रूझान आजसू पार्टी की बढ रहा हैं। उन्होने कहा कि चंदनकियारी के विधायक भू- राजस्व मंत्री रहने के बाद भी यहा के लोगो को लगान रसीद व दाखिल खारिज करने के लिए कर्मचारी पैसा की मांग करते हैं। मंत्री ने कहा कि मेरा टिकट आजसू से मिलना तय हैं।कहा कि चंदनकियारी में रूखा हुआ विकास को मिलझूल कर आगे बढाने हैं।
इस अपसर पर प्रखंड़ सचिव बाटुल राय,पहलाद राय, अजय शर्मा, विजय तीवारी,अश्विनी माहथा, शिवू माहथा,सुरेन्द्र नाथ माहथा,नन्दलाल महतो,बरून माहथा,रमेश महतो,धिरेन महतो, आदि उपस्थित थें।

Bite- उमाकांत रजक पूर्व मंत्रीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.