गांडेय, गिरिडीह: कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में वयाप्त समस्याओं को लेकर एक दिवसीय जनाक्रोश प्रदर्शन का आयोजन किया गया. बेंगाबाद प्रखंड मुख्यालय में आयोजित जनाक्रोश प्रदर्शन के दौरान बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा गया. इस दौरान कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद डॉ. सरफराज अहमद ने कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार अंग्रेजों की तर्ज पर शासन करते हुए जनता पर काला कानून थोपने का काम कर रही है.
कार्यक्रम में कांग्रेसियों ने बीजेपी सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की. इस दौरान उन्होंने जनता को सचेत होने की बात कही. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र में जनसमस्याओं का अंबार है. सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी लोग बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य की सुविधाओं से वंचित हैं. प्रखंड और अंचल कार्यालय में वयाप्त भ्र्ष्टाचार से आम जन हलकान हैं.
योजनाओं के नाम पर लूट रही सरकार- कांग्रेस
वहीं, कांग्रेस ने कहा कि दाखिल खारिज, ऑनलाइन रसीद, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र, विधवा वृद्धा पेंशन आदि निर्गत कराने में आम लोगों को दांतों चने चबाने पड़ते हैं. पूरे प्रखंड क्षेत्र की एक बड़ी योग्य आबादी आज भी इन सुविधाओं से वंचित है. बीजेपी के शासन में अफसरशाही इस कदर बढ़ गयी है कि आम आवाम त्रस्त है. भ्र्ष्टाचार में संलिप्त अफसरों को आम जनता की कोई चिंता नहीं है. विकास योजनाओं के नाम पर भी खुली लूट है.
जमकर गरजे डॉ सरफराज
कार्यक्रम में पूर्व सांसद बीजेपी सरकार पर जमकर गरजे और लोगों को सरकार की मंशा से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लंदन और अमेरिका की तरह नए-नए कानून तो जनता पर थोपना जानती है, लेकिन जनता को सुविधा देने के नाम पर जीरो है. उन्होंने बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र में वर्षा की कमी के कारण न के बराबर खेती होने की बात कहते हुए कहा कि अफसर सब घर बैठे रिपोर्ट बना कर भेज देते हैं, जबकि क्षेत्र के किसानों का बुरा हाल है.
सरफराज अहमद ने कहा कि क्षेत्र को सुखाड़ घोषित करने की बजाय औसत खेती की रिपोर्ट तैयार कर भेज दिया गया. जो कि किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सरकार लोगों को बरगला कर भावनाओ से खेल कर सिर्फ सत्तासीन रहना चाहती है.
ये भी पढ़ें- सख्त ट्रैफिक नियमों से झारखंड के लोगों को राहत, 3 महीने तक चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
बता दें कि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उमेश तिवारी कर रहे थे. जबकि मंच का संचालन नेसाब अहमद ने किया. कार्यक्रम में विधान सभा प्रभारी निर्मल ओझा, दुर्गा प्रसाद, चंद्रशेखर सिंह, जैनुल अंसारी, कयमुल हक, सचिदानंद सिंह, किशोर सिंह, दीपक पाठक, मो अनवर, महताब आलम, किशोर सिंह, मोतीलाल शास्त्री, वाहिद खान, बीरेंद्र सिंह, मो फखरुद्दीन, नरेश पाठक, त्रिभुवन दास, अमित सिन्हा समेत काफी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे.