बोकारोः चंदनकियारी के फतेहपुर गांव के रहने वाले परशुराम महतो एक शादी में भाग लेने बाराती बन कर गए थे. जहां धनबाद के पुटकी थाना क्षेत्र के बलिहारी में बोलेरो पलटने से उसकी मौत हो गयी, वहीं दो बाराती घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बोलेरो के चालक ने बीच रास्ते में गाड़ी रोककर शराब पी, जिसके बाद यह हादसा हुआ. घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया.
ये भी पढ़ें-मोहम्मदगंज भीम बराज से नहीं हो रही है पानी की सप्लाई, किसानों में आक्रोश
वहीं, विधायक अमर कुमार बाउरी ने परशुराम की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद उनके परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि पूरा चंदनकियारी उनके साथ है. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र एक परिवार की तरह है, जिसमें हर कोई एक दूसरे के साथ खड़ा है. वहीं, उन्होंने अपने स्तर पर मृतक के परिजनों को हर संभव मदद देने की बात भी कही.