ETV Bharat / city

घेरे में सीसीएल प्रबंधन, बिना परमिट के हाइवा से उठाया जा रहा था कोयला - Bokaro

बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के सीसीएल के जारंगडीह खदान से कोयले की कालाबाजारी धड़ल्ले से चल रही है. सोमवार को खदान से एक अवैध कोयले से लदा हाइवा को जब्त किया गया है. बताया गया कि ये गाड़ी बिना परमिट के कोयला लेकर खदान से निकल रहा था जिस दौरान होमगार्ड के जवान ने उसे पकड़ लिया.

बिना परमिट के हाइवा से उठाया जा रहा था कोयला
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 4:11 PM IST

बोकारो: थर्मल थाना क्षेत्र के सीसीएल के जारंगडीह खुली खदान से काले हीरे का काला खेल का पर्दाफाश हुआ है. बिना चालान के कोयला लोड कर भाग रहे हाइवा को होमगार्ड अनुज कुमार की सुझबुझ से सोमवार की शाम लगभग 4:30 बजे पकड़ लिया गया.

बिना परमिट के सीसीएल खदान से उठाया जा रहा कोयला

दरअसल, हुआ यू कि एक हाइवा जारंगडीह खुली खदान के हिप नम्बर 6 से कोयला लेकर भाग रहा था लेकिन होमगार्ड को अपनी ओर आते देख हाइवा चालक और उपचालक कोयला लोड हाइवा छोड़कर भाग निकला. इसके बाद मामले की जानकारी जारंगडीह परियोजना पदाधिकारी अरविंद कुमार झा को दी गई.

सूचना के बाद परियोजना पदाधिकारी के साथ मैनेजर एसके त्रिवेदी, कथारा क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी कैप्टन एसआर बनर्जी व बोकारो थर्मल थाना के एएसआई सुकुर कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. जहां कार्रवाई के रूप में बोकारो थर्मल पुलिस ने कोयला लोड हाइवा संख्या NL-03A 9920 और पेलोडर नम्बर JH02A M9548 को जब्त कर पेलोडर ऑपरेटर हसन रजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर ने कहा कि उक्त मामले पर दो सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को पहुंचे बेरमो अनुमंडला पुलिस पदाधिकारी व बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मामला प्रकाश में आते ही बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आर रामकुमार और बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम रंजन संयुक्त रूप से जारंगडीह खुली खदान पहुंचे जांच पड़ताल की.

सवाल के घेरे में सीसीएल प्रबंधन

यह मामला प्रकाश में आते ही सीसीएल प्रबंधन की लापरवाही और व्यवस्था प्रणाली पर सवाल खड़ा होना तो लाजिमी है. इस तरह बीना चालान काटे हाइवा का खदान में प्रवेश और बीना कागजात दिखाए कोयला लोड करना सीसीएल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही है. सूत्रों के अनुसार जारंगडीह मांझी टोला, जारंगडीह 16 नम्बर, बारूद मैगजीन के पीछे और नया बस्ती सहित अन्य कई जगहों से रोजाना अवैध रूप से कोयला यूपी, बिहार, गोविंदपुर और बंगाल पहुंचाया जा रहा है.

बड़ा सवाल ये है कि आखिर हर बार छापामारी अभियान में बेरमो अनुमंडला पुलिस को सफलता मिलती है लेकिन वहीं दूसरी तरफ स्थानीय थाना को इसकी भनक तक नहीं लगना संदेह उत्पन्न करती है. वहीं सोमवार की घटना से साफ पता चलता है कि किस तरह बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में अवैध धंधों से धंधेबाजों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि रात के अंधेरे में तो ये कारोबार फल-फुल रहा है, लेकिन दिन के उजाले में भी कोयले का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है.

बोकारो: थर्मल थाना क्षेत्र के सीसीएल के जारंगडीह खुली खदान से काले हीरे का काला खेल का पर्दाफाश हुआ है. बिना चालान के कोयला लोड कर भाग रहे हाइवा को होमगार्ड अनुज कुमार की सुझबुझ से सोमवार की शाम लगभग 4:30 बजे पकड़ लिया गया.

बिना परमिट के सीसीएल खदान से उठाया जा रहा कोयला

दरअसल, हुआ यू कि एक हाइवा जारंगडीह खुली खदान के हिप नम्बर 6 से कोयला लेकर भाग रहा था लेकिन होमगार्ड को अपनी ओर आते देख हाइवा चालक और उपचालक कोयला लोड हाइवा छोड़कर भाग निकला. इसके बाद मामले की जानकारी जारंगडीह परियोजना पदाधिकारी अरविंद कुमार झा को दी गई.

सूचना के बाद परियोजना पदाधिकारी के साथ मैनेजर एसके त्रिवेदी, कथारा क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी कैप्टन एसआर बनर्जी व बोकारो थर्मल थाना के एएसआई सुकुर कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. जहां कार्रवाई के रूप में बोकारो थर्मल पुलिस ने कोयला लोड हाइवा संख्या NL-03A 9920 और पेलोडर नम्बर JH02A M9548 को जब्त कर पेलोडर ऑपरेटर हसन रजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर ने कहा कि उक्त मामले पर दो सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को पहुंचे बेरमो अनुमंडला पुलिस पदाधिकारी व बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मामला प्रकाश में आते ही बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आर रामकुमार और बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम रंजन संयुक्त रूप से जारंगडीह खुली खदान पहुंचे जांच पड़ताल की.

सवाल के घेरे में सीसीएल प्रबंधन

यह मामला प्रकाश में आते ही सीसीएल प्रबंधन की लापरवाही और व्यवस्था प्रणाली पर सवाल खड़ा होना तो लाजिमी है. इस तरह बीना चालान काटे हाइवा का खदान में प्रवेश और बीना कागजात दिखाए कोयला लोड करना सीसीएल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही है. सूत्रों के अनुसार जारंगडीह मांझी टोला, जारंगडीह 16 नम्बर, बारूद मैगजीन के पीछे और नया बस्ती सहित अन्य कई जगहों से रोजाना अवैध रूप से कोयला यूपी, बिहार, गोविंदपुर और बंगाल पहुंचाया जा रहा है.

बड़ा सवाल ये है कि आखिर हर बार छापामारी अभियान में बेरमो अनुमंडला पुलिस को सफलता मिलती है लेकिन वहीं दूसरी तरफ स्थानीय थाना को इसकी भनक तक नहीं लगना संदेह उत्पन्न करती है. वहीं सोमवार की घटना से साफ पता चलता है कि किस तरह बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में अवैध धंधों से धंधेबाजों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि रात के अंधेरे में तो ये कारोबार फल-फुल रहा है, लेकिन दिन के उजाले में भी कोयले का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है.

Intro:जारंगडीह खुली खदान से काले हीरे की काली खेल का हुआ पर्दाफाश ।

अवैध रूप से लोड हुई हाइवा की मामले में जांच को पहुंचे बेरमो एसडीएम व बेरमो एएसपी

बोकारो- बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल जारंगडीह खुली खदान से काले हीरे की काली खेल का पर्दाफाश हुआ दरअसल बीना चालान के कोयला लोड कर भाग रही गाड़ी को जारंगडीह खुली खदान चेक पोस्ट में तैनात गृहरक्षक के जवान अनुज कुमार के सुझबुझ से सोमवार की शाम लगभग 4:30बजे उस समय पकड़ा गया जब वह जारंगडीह खुली खदान के हिप नम्बर6से कोयला लोड लेकर भाग रहा था जहां होम गार्ड को अपनी ओर आते देख चालक व उपचालक कोयला लोड गाड़ी छोड़कर भाग निकला जिस मामले की जानकारी होम गार्ड जवान ने सिक्यूरिटी गार्ड इंचार्ज कमल मांझी को दिया ।कमल मांझी को जानकारी प्राप्त होते ही जारंगडीह परियोजना पदाधिकारी अरविंद कुमार झा को दिया जहां परियोजना पदाधिकारी के साथ मैनेजर एस के त्रिवेदी, कथारा क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी कैप्टन एस आर बनर्जी व बोकारो थर्मल थाना के एएसआई सुकुर कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे।जहां कारवाई के रूप में बोकारो थर्मल पुलिस ने कोयला लोड हाइवा संख्या एन०एल०-03ए 9920 व पेलोडर नम्बर जेएच02ए एम9548 को जब्त कर साथ ही पेलोडर ऑपरेटर हसन रजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया वहीं इस संदर्भ में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर ने कहा कि उक्त मामले पर दो सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई कारवाई किया जा रहा है।

Body:मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को पहुंचे बेरमो अनुमंडला पुलिस पदाधिकारी व बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी- मामला प्रकाश में आते ही बेरमो अनुमंडला पुलिस पदाधिकारी आर रामकुमार व बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम रंजन संयुक्त रूप से जारंगडीह खुली खदान पहुंचे और जारंगडीह खुली खदान के हिप नम्बर 6 लोडिंग पॉइंट ,चेक पोस्ट,तथा जारंगडीह कांटा घर पहुंच कर बारीकियों से जांच किया और मामले से सम्बंधित लोगों से पूछताछ किया ।

Conclusion:सवाल के घेरे में सीसीएल प्रबंधन की लापरवाही और व्यवस्था प्रणाली - अब मामला प्रकाश में आते ही सीसीएल प्रबंधन की लापरवाही व व्यवस्था प्रणाली पर सवाल खड़े होना लाजिमी है जिस तरह से अवैध तरीके से बीना चालान काटे हाइवा का प्रवेश होना और बड़ी सहजता के साथ हाइवा वाहन में लोडींग प्वाइंट में बीना कोई कागजात दिखाएं हाईवा वाहन में कोयला लोड कर देना सीसीएल प्रबंधन की लापरवाही का बड़ा खुलासा है वहीं दूसरी तरफ सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार जारंगडीह मांझी टोला, जारंगडीह16नम्बर, जारंगडीह केबी कॉलेज के दुसरी ओर जंगल के अंदर,बोडीया बस्ती के समीप बारूद मैगजीन के पीछे, बोकारो थर्मल नया बस्ती सहित अन्य कई जगहों से रोजाना बारहा चक्का एलपी ट्रको में अवैध रूप से कोयला लाद कर यूपी,बिहार के कोयला मंडीयो व धनबाद गोविंदपुर सहित बंगाल के फैक्ट्रियों में अवैध कोयला पहुंचाया जा रहा है की चर्चा बनी हुई है जो अकसर चाय चौपाल में छाया रहता है उक्त गौरख धंधे पर बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत कई बार बेरमो अनुमंडला पुलिस पदाधिकारी आर रामकुमार के द्वारा गुप्त सूचना पाकर छापामारी कर अंकुश लगाने का कार्य निरंतर किया जाता रहा है।जिस पर अनुमंडला पुलिस पदाधिकारी को कई बार सफलता भी हासिल हुआ है। लेकिन एक बड़ा सवाल बुद्धिजीवियों को मन में उठता है की आखिर हर बार छापामारी अभियान में बेरमो अनुमंडला पुलिस पदाधिकारी को सफलता मिलती है लेकिन वही दुसरी तरफ स्थानीय थाना की भनक तक नहीं लगना की संदेह को उत्पन्न करती है। वहीं सोमवार की घटना साफ साफ बंया कर रही है की किस तरह बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में अवैध धंधों में संलिप्त धंधेबाजों का मनोबल इतना बढ़ गया की रात के अंधेरे के साथ साथ दिन के उजाले में भी धड़ल्ले से कोयला की काली खेल को करते बाज नहीं आ रहे ।
अनुज कुमार, होम गार्ड
सिक्योरिटी गार्ड
आर रामकुमार एसडीपीओ बेरमो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.