बोकारो: रेड क्रॉस भवन बोकारो में सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में रेड क्रॉस में रक्तदान करने वाले विभिन्न संस्थान के लोगों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. वहीं, बोकारो के सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक, बोकारो सीआरपीएफ 26 बटालियन के कमांडेंट कमलेंद्र प्रताप सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
इस दौरान दोनों ही ने जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान करने वाले सभी संस्थानों के सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वर्तमान समय में रक्तदान और अंग दान से बड़ा कोई दान नहीं है. दोनों ने कहा कि जिस प्रकार से जरूरतमंद रक्त के बिना अपने प्राण से हाथ धोने के लिए विवश होते हैं. ऐसे में रेड क्रॉस में इन संस्थाओं ने जिस तरह से रक्तदान करने के लिए खुद के संस्था के लोगों और आम लोगों को प्रेरित करने का काम करते हैं वह अनुकरणीय है.
ये भी पढ़े- आयुष चिकित्सकों को एलोपैथिक डॉक्टर की तरह मिलेंगे लाभ, बस कैबिनेट की मुहर का इंतजार
इस दौरान सभी ने कहा कि अब हमें अंगदान के लिए भी लोगों को प्रेरित करना चाहिए ताकि कोई भी बीमार व्यक्ति किसी अंग के कारण अपनी जान को ना गंवाना पड़े. इस दौरान रेड क्रॉस के 55 संस्थाओं को रक्तदान करने के लिए सम्मानित किया गया.