बोकारो: जिले के बेरमो कोयलांचल के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर मधुसूदन प्रसाद का हृदयाघात से सुबह निधन हो गया, सुबह अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद परिजन उन्हें ढोरी केंद्रीय अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. निधन की खबर से उनके कुरपनिया स्थित आवास में लोगों की भीड़ लग गई.
ये भी पढ़ें-झारखंड में अब ऑनलाइन खरीदें स्टाम्प, मिलेगा अतिरिक्त शुल्क से छुटकारा
क्षेत्र के कई नेता और जनप्रतिनिधि उनके आवास पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया. डॉक्टर मधुसूदन विगत पांच दशकों से बेरमो कोयलांचल के साथ-साथ बंगाल, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से भी आए. कई असाध्य रोगियों का इलाज कर उन्हें रोग मुक्त किए थे.
उनके कुरपनिया मुख्य चौक स्थित क्लीनिक में मरीजों की भीड़ लगी रहती थी. उनके निधन से बेरमो कोयलांचल सहित कुरपनिया में शोक की लहर दौड़ गई है.