ETV Bharat / city

बोकारो में BSL कर्मी को अपराधियों ने मारी गोली

बोकारो में एक बीएसएल कर्मी पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली चला दी. गोली शख्स की पीठ पर लगी है. इस दौरान घायल के परिजन मामला दर्ज कराने के लिए इधर से उधर भटकते रहे.

बोकारो में BSL कर्मी को अपराधियों ने मारी गोली
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 6:37 PM IST

Updated : Jun 29, 2019, 8:21 PM IST

बोकारो: जिले में दिनदहाड़े बीएसएल कर्मी लखिकांत गोराई को ड्यूटी जाते वक्त अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लखिकांत की पीठ पर लगी है. घायल लखिकांत को स्थानीय लोगों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें दुर्गापुर रेफर कर दिया गया. परिजनों का कहना है कि हादसे के की धंटे बाद भी किसी पुलिस अधिकारी ने मौके पर या अस्पताल में आने की जहमत नहीं उठाई.

वीडियो में देखें पूरी खबर

हालांकि बोकारो पुलिस का कहना है कि घटना महुदा थाना धनबाद जिले की है. वहीं, पीड़ित के बेटे का कहना है कि उनके पिता को सेक्टर 8 के खटाल के पास रायजी चौक के पास गोली मारी गई. गोली जमीनी विवाद में उनके चाचा ने मारी है. सेक्टर 8 जो हरला थाना क्षेत्र में आता है. मामले पर हरला थाना प्रभारी का कहना है कि घटना उनके थाना क्षेत्र में घटी है, ऐसी उनके पास कोई जानकारी नहीं है.

वहीं, चास के एसडीपीओ बहिमन टूटी ने कहा कि उनके मातहतो ने तेलमच्चो जाकर पता लगाया, तो घटना महुदा थाना धनबाद की है. इधर, पीड़ित के बेटे का कहना है कि उनके पिता को सेक्टर 8 में गोली लगी है. थाना विवाद के चक्कर में पुलिस जांच भी शुरू नहीं कर पाई. इस बीच घायल से बिना बयान लिए उन्हें दुर्गापुर रेफर कर दिया गया.

बोकारो: जिले में दिनदहाड़े बीएसएल कर्मी लखिकांत गोराई को ड्यूटी जाते वक्त अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लखिकांत की पीठ पर लगी है. घायल लखिकांत को स्थानीय लोगों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें दुर्गापुर रेफर कर दिया गया. परिजनों का कहना है कि हादसे के की धंटे बाद भी किसी पुलिस अधिकारी ने मौके पर या अस्पताल में आने की जहमत नहीं उठाई.

वीडियो में देखें पूरी खबर

हालांकि बोकारो पुलिस का कहना है कि घटना महुदा थाना धनबाद जिले की है. वहीं, पीड़ित के बेटे का कहना है कि उनके पिता को सेक्टर 8 के खटाल के पास रायजी चौक के पास गोली मारी गई. गोली जमीनी विवाद में उनके चाचा ने मारी है. सेक्टर 8 जो हरला थाना क्षेत्र में आता है. मामले पर हरला थाना प्रभारी का कहना है कि घटना उनके थाना क्षेत्र में घटी है, ऐसी उनके पास कोई जानकारी नहीं है.

वहीं, चास के एसडीपीओ बहिमन टूटी ने कहा कि उनके मातहतो ने तेलमच्चो जाकर पता लगाया, तो घटना महुदा थाना धनबाद की है. इधर, पीड़ित के बेटे का कहना है कि उनके पिता को सेक्टर 8 में गोली लगी है. थाना विवाद के चक्कर में पुलिस जांच भी शुरू नहीं कर पाई. इस बीच घायल से बिना बयान लिए उन्हें दुर्गापुर रेफर कर दिया गया.

Intro:बोकारो में दिनदहाड़े एक बीएसएल कर्मी को गोली मार दिया गया। यहां बीएसएल कर्मी लखिकांत गोराई को अपराधियों ने गोली मार दी। वो टतेलमच्चो स्थित अपने घर से बीएसएल प्लांट ड्यूटी पर जा रहे। इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। लखिकांत गोराई स्कूटी से बी शिफ्ट ड्यूटी करने जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें गोली मार दी गई। बीएसएल कर्मी को पीठ में गोली लगी है। और उन्हें bgh अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनकी स्थिति नाजुक होने की वजह से बस से उन्हें दुर्गापुर रेफर करने की तैयारी डॉक्टर कर रहे हैं।इस बीच घटना के 2 घंटे बीत जाने के बाद भी मौके पर किसी थाने से पीड़ित का बयान दर्ज करने या जांच पड़ताल के लिए पुलिस अस्पताल नहीं पहुंची है। बोकारो पुलिस का कहना है कि घटना महुदा थाना धनबाद जिले की है। वही पीड़ित के बेटे का कहना है कि उनके पिता को सेक्टर 8 के खटाल के पास रायजी चौक के समीप गोली मारी गई। गोली जमीनी विवाद में उनके चाचा ने मारी है। बड़ा सवाल यह है कि इतनी बड़ी घटना घट जाने के बाद भी मौके पर 2 घंटे तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। सेक्टर 8 जो हरला थाना क्षेत्र में आता है। वहां के थाना प्रभारी का कहना है कि घटना उनके थाना क्षेत्र में घटी है ऐसी उनकी पास कोई जानकारी नहीं है। वहीं चास के एसडीपीओ बहिमन टूटी ने कहा कि उनके अधिकारी तेलमच्चो जाकर पता लगाया तो घटना महुदा थाना धनबाद की है। इधर पीड़ित के बेटे का कहना है कि उनके पिता को सेक्टर 8 में गोली लगी है। थाना विवाद के चक्कर में पुलिस जांच भी शुरू नहीं कर पाई है। और इस बीच पपीड़ित से बिना बयान लिए उन्हें दुर्गापुर रेफर किया जा रहा है।


Body:पीड़ित के बेटे


Conclusion:पीड़ित के बेटे
कुछ विजुअल रिपोर्टर एप से जा रहा है
Last Updated : Jun 29, 2019, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.